बाड़मेर। खरतरगच्छाचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 6 का 2019 के सर्वमंगलमय वर्षावास को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ-चातुर्मास प्रबन्ध समिति के संयोजक अजयचंद बोथरा ने बताया कि सांवलिया पाश्र्वनाथ सम्मेतशिखरजी, 72 जिनालय मेडचल, अष्टापद तीर्थ, ऋजुबालिका तीर्थ प्रतिष्ठाचार्य, नमिऊण पाश्र्व तीर्थ, लब्धिनिधान तीर्थ व भगवान महावीर चंडकौशिक उपसर्ग स्थली जोगी पहाड़ी तीर्थ जीर्णोद्धार प्रेरक शासन प्रभावक मधुरभाषी आचार्य देेवेश श्री जिनपीयुषसागरसूरिजी म.सा आदि ठाणा 6 का पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता नगर में चातुर्मासिक नगर प्रवेश 7 जुलाई, रविवार को को गाजेबाजे व सामैया के साथ होगा।

OmExpress News
चातुर्मास प्रबन्ध समिति के संयोजक अजयचंद बोथरा ने बताया कि चातुर्मास को भव्यता प्रदान करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन करके उनके दायित्व उन्हें सौंप दिए गए कोलकाता खरतरगच्छ संघ के इतिहास में सर्वप्रथम खरतरगच्छ समुदाय के आचार्य का चातुर्मास कोलकाता संघ को प्राप्त होने से संघ में हर्ष एवं उल्लास का माहौल बना हुआ है एवं चातुर्मास प्रवेश को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही जो चरम पर है। चातुर्मास के चार माह आध्यात्मिक प्रवचनों की अविरल गंगा बहेगी एवं त्याग, तप, आराधना की त्रिवेणी संगम होगा। आचार्य भगवंत रायपुर से उग्र विहार कर वनाच्छादित वादियों के मध्य दुर्गम व पथरीलें रास्तों होते हुए कोलकाता पधार रहे।

यह से निकलेगी प्रवेश शोभायात्रा- बोथरा ने बताया कि आचार्य भगवंत के चातुर्मास प्रवेश की शोभायात्रा श्री जैन श्वेताम्बर पंचायती मंदिर 139, कॉटन स्ट्रीट से भव्य सामैया के साथ प्रारम्भ होगी जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए चातुर्मास स्थल जैन दादावाड़ी 29, बद्रीदास टेम्पल स्ट्रीट पहुंचेगी जहां पर प्रवचन सभा का आयोजन होगा।

gyan vidhi PG college
चातुर्मास की झलकियां -चातुर्मास समिति मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि चातुर्मास में प्रतिदिन प्रात: 8.45 बजे से 9.45 बजे तक पीयूष प्रवचन प्रवाह, प्रतिदिन स्वाध्याय 9.45 से 10.45 बजे तक व्हाट इस माय फाल्ट? (क्या कसूर मेरा?), प्रतिदिन सूर्यास्त के समय डू डू इट नाओ! (अब ही करो प्रतिक्रमण), 12 जुलाई को जैन जगत के प्रथम दादा गुरूदेव, युगप्रधान श्री जिनदतसूरिजी महाराज की 865वीं महाप्रयाण यात्रा निमिते गुणानुवाद सभा प्रत्येक रविवार 09.09 बजे से 11.09 बजे तक श्रावक-श्राविकाओं के लिए महावीर कॉलेज फॉर बेसिक नॉलेज, 15 अगस्त रक्षाबंधन या स्वधर्मी दिवस व उड़ान दी फ्रीडम ऑफ लिविंग, एवं शाश्वत पर्वाधिराज महापर्व, आचार्य श्री द्वारा नंदीश्वर द्वीप(52 जिनालय) एवं दीपावली पर्व पर जल मंदिर पावापूरी की संरचना, तीर्थ वंदना-पाप निकंदना आदि अनेकविध अभूत अनुष्ठान इत्यादि अनके कार्यक्रम इस चातुर्मास के दौरान सम्पन्न होगें।

mannat