पुष्कर अनिल सर तीर्थ नगरी पुष्कर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्कर आ रहे हैं तथा कड़ी सुरक्षा के बीच ब्रह्मा मंदिर के दर्शन व सरोवर की पूजा करेंगे राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए एसपीजी की टीम ने हेलीपैड ब्रह्मा मंदिर और ब्रह्म घाट को अपने कब्जे में ले लिया है तथा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और पुलिस प्रशासन को दिशा निर्देश दे दिया है कि 2 घंटे पहले ब्रह्मा मंदिर और ब्रह्म घाट पर आमजन का प्रवेश बंद कर दिया जाए तथा बिना पास किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाए वहीं राहुल गांधी के पास आसपास परिंदा भी पैर नहीं मार सके उसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है एसपीजी की टीम ने 2 दिन पहले ही हेलीपैड ब्रह्मा मंदिर और ब्रह्म घाट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है एसपीजी की टीम ने कहा कि बिना पास किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाए वह कितना ही बड़ा नेता और अधिकारी क्यों ना हो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आने से पूर्व 2 घंटे पहले ब्रह्मा मंदिर और ब्रह्म घाट पर आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा यही नहीं उन्होंने निर्देश दिए कि राहुल गांधी की पूजा सामग्री में आने वाली सामग्री की सूची और पूजा सामग्री 3 घंटे पहले एसपीजी की टीम को दे दी जाए राहुल गांधी कल सुबह 10:00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्कर पहुंचेगे ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने के बाद ब्रह्म घाट पर सरोवर की पूजा करेंगे इस दौरान उनका कांग्रेस के पदाधिकारी स्वागत करेंगे वहीं ब्रह्मा मंदिर और ब्रह्म घाट पर 2 घंटे पहले आम लोगों का प्रवेश बंद करने को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो रखा है उन्होंने कहा कि अभी यात्रियों की भारी आवक चल रही है और अगर इस समय वीआईपी आता है और उसके लिए 2 घंटे पहले ब्रह्मा मंदिर और ब्रह्म घाट पर 2 घण्टे पहले प्रवेश बंद करना गलत है श्रदालुओ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा स्थानीय कई लोगो ने इसकी कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए कहाकि अभी राहुल गांधी प्रधानमंत्री बना नही ओर इतनी भारी सुरक्षा अगर प्रधानमंत्री बनकर पुष्कर आ जाये तो सुरक्षा की दृष्टि से पूरा पुष्कर ही खाली करवा देवे लोगो ने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आने पर भी आमजन को सुरक्षा के नाम पर परेशान नही किया गया उनके पुष्कर आगमन पर भी इतनी भारी सुरक्षा व्यवस्था नही थी और नही श्रदालुओ ओर स्थानिय लोगो को परेशान किया गया।और राहुल गांधी के आने पर आमजन को जबरन सुरक्षा के नाम पर परेशान कर रहे है जिसका हम पूर्ण रूप से विरोध प्रकट करते है।
आम कार्यकर्ताओं के हुए सपने चूर चूर
राहुल गांधी से मिलने और स्वागत के सपने सजा रखे पुष्कर सहित आसपास के कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं के सपने चूर चूर हो गए हैं किसी भी आम कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी से नहीं मिलने दिया जाएगा और नहीं कोई स्वागत कर सकते हैं स्वागत वही कर सकते हैं जिनका पास बना हुआ हो और जिनका नाम पार्टी के नेताओं ने दे रखा हो कोई भी आम कार्यकर्ता और आमजन राहुल गांधी से नहीं मिल सकता एसपीजी की टीम ने कहा कि किसी को भी राहुल गांधी से नहीं मिलने दिया जाएगा और कोई भी राहुल गांधी का स्वागत नहीं कर सकता राहुल गांधी से वही मिल सकता है जिसके पास पास हो बिना पास किसी को न तो मिलने दिया जाएगा और ना ही किसी को स्वागत करने दिया जाएगा।
पानी की हो रही है जमकर बर्बादी
तीर्थ नगरी पुष्कर में जहां 6 माह से स्थानीय लोग विकट पानी की समस्या से जूझ रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी की कि यात्रा को देखते हुए हेलीपैड पर जमकर पानी की बर्बादी की जा रही है दिन भर नगर पालिका की फायर बिग्रेड की गाड़ी और पानी के टैंकरों से पानी का बर्बादी की जा रही है जबकि राहुल गांधी कल आएंगे तो वहीं प्रशासन आज पानी की बर्बादी कर रहा है वहीं स्थानीय लोग पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं और मोहताज हो रखे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन जमकर पानी की बर्बादी कर रहा है।
सावित्री मंदिर में शराबी अधेड़ ने मचाया उत्पात
तीर्थ नगरी पुष्कर में सावित्री माता मंदिर में एक शराबी अधेड़ चढ़कर जमकर उत्पात मचाया और मंदिर की दीवारों पर खड़ा होकर लोगों को परेशान करने लग गया कई बार शराबी अधेड़ी गिरता गिरता बचा आखिरकार कुछ युवकों ने हिम्मत करके शराबी अधेड़ को दीवार से नीचे उतार कर तुरंत चार-पांच लोगों ने हाथ पैर पकड़कर उसे जैसे तैसे नीचे उतारा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली शराबी अधेड़ मंदिर में पैदल ही सीढिय़ों से चढ़ गया और वहां जाकर जमकर उत्पात मचाने लग गया पुजारी कैलाश मिश्र ने उसे काफी रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नही माना वहां मौजूद तीन चार युवकों ने शराबी युवक को पकड़कर काबू में किया और जैसे-तैसे नीचे उतारा।
पुष्कर मेले के समापन के बाद भी तीर्थ नगरी में उमड़ रहा भारी जनसैलाब
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला कार्तिक पूर्णिमा के महा स्नान के साथ समाप्त हो गया उसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मेला समाप्त होने के बाद अपनी रवानगी ले ली तो वही आज मेले समाप्त होने के बावजूद भी भारी संख्या में अपार जनसैलाब उमड़ा और मेला क्षेत्र में भारी भीड़ देखने को मिली लोगों ने आज मेले में जमकर खरीदारी की तो झूले सर्कस का लुफ्त उठाया मेला क्षेत्र में आज भीड़ होने के बाद पुलिस प्रशासन ने चार पहिये वाहनो की आवाजाही बंद कर दिया पुष्कर मेले में लगे उद्योग मेले और अस्थाई दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिली और पुष्कर सहित आसपास के लोगों ने जमकर खरीदारी की।
चारो तरफ गंदगी का आलम
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के समापन के बाद अब चारो तरफ गंदगी गंदगी नजर आ रही है जिसे नगरपालिका को साफ करवाने में काफी पसीना बहाना पड़ रहा है ओर युध्दस्तर पर सफाई व्यवस्था शुरू करवा रखी है ताकि पुष्कर में बीमारिया नहीं फैले पुष्कर कस्बे सहित मेला क्षेत्र में हर तरफ गंदगी का साम्राज्य फेल रखा है तथा जगह-जगह गंदगी के ढेर लगा रखे हैं जिसके चलते नगर पालिका को अब साफ सफाई और गंदगी साफ करने में करीबन 10 से 15 दिन लग जाएंगे। नगर पालिका के ईओ विकास कुमावत ने बताया कि पुष्कर मेले के दौरान लगाए गए अस्थाई सफाई कर्मियों को दो-तीन दिनों तक और लगाकर पुष्कर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।ओर युध्दस्तर पर सफाई अभियान चल रहा है।
विराट कोहली की शानदार कप्तानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज की बराबर
भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ञ्ज20 मैच में कप्तान विराट कोहली के नाबाद 61 रनों की बदौलत 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज एक एक से बराबर कर ली इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहला ह्ल20 मैच हराया था तो दूसरा बरसात से धुल गया आज खेले गए तीसरे ञ्ज20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 164 रन बनाए भारत की तरफ से कुणाल पांड्या ने 4 विकेट लिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की रोहित और धवन ने शानदार शुरुआत दी जिसका फायदा विराट कोहली ने उठाते हुए 61 रन नाबाद बना कर भारत को आसानी से 6 विकेट से मैच जीता दिया और सीरीज बराबर कर ली।(PB)