रेलवे स्टेशन पर जल मंदिर का नव निर्माण कर किया उद्घाटन - OmExpress

जैतसर(सीडी वर्मा)। स्वाभिमान भारत देश में सेवादारों की कोई कमी नही है और प्रत्येक वर्ग के लोग एक ग्रुप बनाकर माँ भारती की सेवा में लगा हुआ है तथा कोई सैनिक के रूप में देश को सुरक्षित रखने के लिये देश की सीमाओं पर पहरा देकर आतंकवाद का नरसंहार करके देश की सेवा कर रहा है तो कोई देश को मार्ग दर्शन देकर सेवा कर रहा है और इसी प्रकार बहुत से लोग निस्वार्थ भावना से देश की सेवा में लगे हुए हे तथा देश की तरक्की , विकास व् आमजन को सुविधा देने के लिये हर प्रकार से भारतीय नागरिक सेवा कर रहे हैं जो एक बहुत बड़ा व् महान पुन: का कार्य हे ।

जैतसर में भारत विकास परिषद सहित अन्य नेक संस्थाएं हे जो निस्वार्थ भाव से सेवा का कार्य कर रहे हैं और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारत विकास परिषद शाखा जैतसर द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पूर्व मेंलॉयन्स क्लब द्वारा लगाये गए वाटर कूलर की जर्जर हालत को देखते हुए गोद लेकर इसका नव निर्माण करवाया गया और नव निर्माण करवाने में लगभग दो माह लग गए जिसका आज सोमवार को भारत विकास परिषद की टीम द्वारा मंडी के मुख्य व् आमजन को निमंत्रण देकर व्यापारी राकेश गौरिसरिया की अध्यक्षता में उद्घाटन करवाया गया और इस उद्घाटन समारोह में भारत विकास परिषद के समस्त सदस्यगण व् मंडी के नागरिक उपस्थित रहे ।

gyan vidhi PG college

इसका उद्घाटन करने से पहले मंच पर विराजमान गणमान्य नागरिकों ने माँ भारती के चरणों में दीप ज्योति प्रज्वलित करके वाटर कूलर का गर्म जोशी से उद्घाटन किया और उद्घाटन समारोह के समय श्रीगंगानगर से शाम 04 बजकर 20 मिनिट पर चलकर सूरतगढ़ जाने वाली यात्री गाड़ी जैतसर रेलवे स्टेशन पर सवा छ: बजे पहुंचने पर भारत विकास परिषद के सदस्यों ने यात्री गाड़ी के गार्ड व् यात्रियों को लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया

इस अवसर पर व्यापारी राकेश कुमार गौरिसरिया , व्यापार मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश सेतिया , पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बाबूलाल जी अग्रवाल , राजवीर सिंह विडिंग् , नागर गर्ग , शिव बागड़ी , वृद्ध व्यापारी कैलाश चन्द खेमका, पवन बंसल, रामकिशन खेमका, लूणाराम बिश्नोई, बजरंग लाल, सुरेंद्र कुमार , बृजमोहन मूंदड़ा, राजकुमार गिरधर , परीक्षित गोदारा, शैलेश गोदारा, गगन विडिंग्, दीनबन्दु, सीताराम मूंदड़ा, अशोक गोयल, जुगल किशोर खेमका, गोविन्दराम खेमका, डॉक्टर धर्मपाल ऊब्बा, रामकिशन खेमका, डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा, सुरेश गर्ग, विपिन खेमका, शंकरलाल, जुगलकिशोर ज्याणी, सत्यप्रकाश, सुभाष कालड़ा, धर्मपाल छाबड़ा, अतुल कुक्कड़, महावीर सिंह, तुलसीराम सुथार, तेजप्रकाश तिवाड़ी, सुमित तिवाड़ी, प्रदीप भाटिया, गुरचरनसिंह, मात्र शक्ति बबला शर्मा नर्स, योगिता देवी शर्मा ,चम्पा देवी शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।


वाटर कूलर भेंटकर्ता राकेश गौरिसरिया ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि यह वाटर कूलर पूर्व में लॉयन्स क्लब जैतसर द्वारा लगाया गया था जिसको 4 से 6 वर्ष तक अलग अलग सेवादारों ने इसकी सम्भल की तथा दो साल तक लॉयन्स क्लब ने अच्छे तरीके से इसे सम्भाला परन्तु उसके बाद लॉयन्स क्लब ने हाथ खड़े कर लिए यानी देखभाल नही की, तब दो साल तक प्रशोतम बंसल ने सेवाएं दी और उसके बाद मैं स्वंय सम्भालने लगा। मगर उसके बाद मैंने शिव बागड़ी से बात करके और जुम्मेवारी सम्भालने का प्रण लेकर भारत विकास परिषद के हैण्ड ओवर कर दिया और बागड़ी ने कहा कि हम इन्हें अपनी जीजान से भी ज्यादा संभालेंगे और इस जलमंदिर को तब मैंने वाटर कूलर देकर अपना निस्वार्थ धर्म निभाया। मंच संचालन बृजमोहन मूंदड़ा ने किया और उद्घाटन समारोह में आये हुए नागरिकों ने धन सहयोग देकर ठंडा जल निरन्तर उपलब्ध होने की बात करते हुए भारत विकास परिषद की भूरी भूरी प्रशंसा की ।