assembly_rajasthan
assembly_rajasthan
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 25 से

जयपुर। चौदहवीं राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा। पहले दिन सुबह 11 बजे राज्यपाल कल्याण सिंह का अभिभाषण होगा। राज्य सरकार ने राज्यपाल के अभिभाषण की तैयारियां शुरू कर दी है।

इसके लिए सभी विभागों से उपलब्धियों की जानकारियां मांगी गई है। अभिभाषण को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाई जाएगी। राज्यपाल कल्याण सिंह का विधानसभा में यह पहला अभिभाषण होगा।

इस सत्र में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगी। चौदहवीं विधानसभा का पहला सत्र पिछले साल 21 जनवरी से 21 फरवरी तक हुआ था। उसमें सदन की दस बैठकें हुई थी। पहले सत्र में राज्य सरकार ने चार माह का 31 जुलाई तक का लेखानुदान पारित कराया था।

उसके बाद दूसरा सत्र 11 जुलाई से एक अगस्त तक हुआ था। उसमें राज्य सरकार ने शेष आठ महीनों का बजट पारित कराया था। उसमें 17 बैठकें हुई थी। तीसरा सत्र 15 सितम्बर से 18 सितम्बर तक हुआ था। उसमें तीन बैठकें हुई थी।