OmExpress News / Jaipur / राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हाॅल में घोषित किया। विज्ञान वर्ग में इस वर्ष 2 लाख 39 हजार 800 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परिणाम rajresults.nic.in पर देखा जा सकता है। (Rajasthan Board 12th Science Result 2020)
छात्राओं ने मारी बाजी
परीक्षा परिणाम 91.96 रहा। 2019 में कुल परिणाम 92.88 फीसदी रहा था और रिजल्ट मई माह में जारी कर दिया गया था। इस बार कोरोना के चलते एग्जाम देरी से खत्म होने से परिणाम जारी करने में देरी हुई। कुल 2 लाख 18 हजार 229 परीक्षार्थी पास हुए। रिजल्ट में में छात्राओं ने बाजी मारी।
आज कक्षा-12 विज्ञान विषय का परिणाम जारी हो गया है।इस वर्ष करीब 237305 परीक्षार्थियों थे,जिनका परिणाम 91.96% रहा।सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई।मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी की प्रेरणा से राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहाँ कोरोना के बावजूद सावधानी से परीक्षा करवाकर रिकॉर्ड 19 ..(1/2)
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 8, 2020
छात्राओं का कुल परिणाम रहा 94.90 प्रतिशत और छात्रों का कुल परिणाम रहा 90.61 फीसदी रहा। 1 लाख 68 हजार 235 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 44 हजार 577 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और 270 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी आए। 5150 परीक्षार्थी पास घोषित हुए। इस तरह कुल 2 लाख 18 हजार 232 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं 4396 परीक्षार्थी सप्लीमेंट्री आए।
महज 18 दिन में जारी किया परिणाम
12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षाएं 5 मार्च 2020 से शुरू हुई थी, लेकिन बीच में कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। इसके बाद बोर्ड ने 12वीं विज्ञान वर्ग की शेष परीक्षाओं का आयोजन 18 और 19 जून को किया। महज 18 दिन में बोर्ड ने विज्ञान का परिणाम जारी कर दिया।
इस सत्र का यह राजस्थान बोर्ड का यह पहला नतीजा है। Rajasthan Board 12th Science Result 2020 के बाद वाणिज्य और कला का परिणाम जारी करेगा। सबसे अंत में 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पिछले 3 साल से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं कर रहा है।
राज्य के सभी कॉलेज में प्रथम वर्ष के प्रवेश कार्यक्रम का इंतजार है। सीबीएसई, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं के नतीजे जारी होने के बाद कॉलेज शिक्षा निदेशालय प्रवेश तिथियां जारी करेगा।