Rajsthan Digifest Bikaner

प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किए अनूठे माॅडल

बीकानेर / OmExpress News। राजस्थान डिजिफेस्ट में तहत गुरूवार से प्रारम्भ हुए ग्रीनेथाॅन में देशभर से आए प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न विषयों पर माॅडल प्रस्तुत किए। ग्रीनेथाॅन में वर्षा जल संरक्षण, सौलर ऊर्जा, पवन ऊर्जा आदि विषयों पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। डिजिफेस्ट में बड़ी संख्या में आए आमजन ने इन माॅड्लस की सराहना की। स्थानीय विद्यार्थियों ने इनका उत्सुकता से अवलोकन किया और प्रेरणा ली। Rajasthan Digifest Bikaner

सौलर हाइब्रिड कार – Rajasthan Digifest Bikaner

Vasundhara Raje Mahaveer Ranka Ad

उदयपुर के टेक्नोइंडिया एनजीआर काॅलेज के विद्यार्थियांे समीक्षा, विष्णु, दक्ष व अभिषेक ने बताया कि सौलर हाइब्रिड कार का प्रोजेक्ट रखा। उन्होंने बताया कि पारम्परिक वाहनों से हो रहे वायु प्रदूषण को रोकने की दिशा में उनका प्रोजेक्ट अहम भूमिका निभा सकेगा। उनका कहना है कि यदि उन्हें उचित आर्थिक सहायता मिले तो वे अपने इस अनुसंधान को बड़े स्तर पर लागू कर सकेंगे। Rajasthan Digifest Bikaner

राजमार्गोंं पर वर्षा जल संरक्षण के लिए बनाया प्रोजेक्ट

उदयपुर के टेक्नोइंडिया एनजीआर काॅलेज के मोहित, मृदुल, निकेश, कमेलश, शिवा तथा यश ने बताया कि राजमार्गोें पर व्यर्थ बहने वाले वर्षा जल के समुचित चैनेलाइजेशन से यह पानी सिंचाई, पेयजल का काम आ सकता है। उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट का विजुलाईज रूप प्रस्तुत करते हुए इस सम्बंध में किए गए सर्वे की जानकारी देते हुए बताया कि 5 किलोमीटर हाईवे के दोनों तरफ किनारों पर ड्रेनेज सिस्टम बनाकर एकत्रा जल से लगभग 2000 व्यक्तियों को 240 दिन तक पानी उपलब्ध करवाया जा सकता है। Rajasthan Digifest Bikaner

सेंसर्स के प्रयोग से आॅटोमेटिक फार्मिंग

 

जेआईईटी के विद्यार्थियों ने प्रदेश में पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए कृषि कार्यों में पानी के उपयोग को तकनीक से जोड़ते हुए अनूठा माॅडल प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस माॅडल में फ्लो सेंसर, पीआईआर सेंसर, ह्यूमिटी सेंसर, माॅइश्चर सेंसर, टेम्परेचर सेंसर आदि का प्रयोग कर प्राप्त डाटा को सर्वर से जोड़ा जाएगा, जिससे आॅटोमेटिक फार्मिंग हो सकेगी। आदित्य, प्रियंका व सुनीति ने बताया कि इससे कम पानी में भी फसलों की अच्छी खेती हो सकेगी, साथ ही पानी की ओवरफ्लडिंग भी रोकी जा सकेगी। उनका मानना है कि सरकार टेªेनिंग देकर किसानों को उनके प्रोजेक्ट से जोड़ सकती है। Rajasthan Digifest Bikaner

घरेलू पानी में बचत का दिया संदेश

जोधपुर के व्यास इंजीनियरिंग काॅलेज की छात्राओं ने घरेलू सप्लाई में पानी के संरक्षण के लिए प्लम्बिंग पाइप साइजिंग इन इंडियन कंटेस्ट विषयक माॅडल तैयार किया। दिव्या, रूचिका, कृपि, मेघा ने बताया कि घरों में पानी सप्लाई के लिए प्रयुक्त होने वाले पाईप की चैड़ाई को कम कर तथा कमोड फ्लश बटन में परिवर्तन कर बड़ी मात्रा में पानी बचाया जा सकता है। उनका माॅडल हंटर के माॅडल पर आधारित है जो भारतीय परिपेक्ष्य में न केवल पानी की बचत करेगा बल्कि लोगों में पानी बचत की आदत भी विकसित करेगा। Rajasthan Digifest Bikaner