जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो के फॉर्म हाउस पर पुलिस की ओर से दबिश देकर सोमवार देर रात छापा मारकर रेव पार्टी का खुलासा किया है। यह फार्म हाउस मशहूर कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो का बताया जा रहा है और पार्टी संचालक गुलाबों के पुत्र भवानी सपेरा को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं पुलिस ने पुलिस रेड में विदेशी महिला सहित 27 लोग गिरफ्तार हुए है व फार्म हाउस पर नशीली तथा आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इलाके के जयरामपुरा के निकट नृत्यांगना गुलाबों का फार्म हाउस है। यहां देर रात तक चल रहे संगीत तथा पार्टी की सूचना पर जिला पश्चिम के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त करण शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने रात करीब तीन बजे छापा मारा।
पुलिस आने की सूचना पर फार्म हाउस पर शराब और ड्रग्स ले रहे युवक-युवतियों में भगदड मच गई। मौके पर तेज संगीत की धुन पर युवाओं की टोली नशे में झूमती हुई पाए जाने पर पुलिस ने फार्म हाउस का घेराव कर लिया तथा सभी को पकड़कर हरमाडा थाने ले आए।
गुलाबो का पुत्र था संचालक
इस दौरान फार्म हाउस की तलाशी लेने पर वहां शराब, गांजा तथा अन्य नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। पुलिस ने फार्म हाउस से ही गुलाबों के पुत्र भवानी सपेरा को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भवानी ही इस रेव पार्टी का संचालक था तथा वह आए दिन यहां ऐसी पार्टियां करता रहता था। भवानी के साथ ही पुलिस ने आधा दर्जन महिलाओं सहित 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में दो विदेशी महिलाएं भी शामिल है जिसमें एक फिनलैण्ड तथा दूसरी नेपाल की निवासी बताई जा रही है।