बीकानेर। मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में चौथी कहानी पाठ का आयोजन मंगलवार 30 अक्टूबर को किया जाएगा। मुक्ति संस्था के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि हर माह में आयोजित किया जाने वाला कहानी पाठ का आयोजन इस माह मंगलवार, 30 अक्टूबर को शाम 05:15 बजे मार्डन मार्केट स्थित, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सभागार में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अपनी हिन्दी कहानी का पाठ कथाकार अविनाश व्यास करेंगे तथा राजस्थानी कहानी पाठ वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद शर्मा करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ .श्रीलाल मोहता होंगे। जोशी ने बताया कि इन कहानियों पर त्वरित प्रतिक्रिया आनन्द वी आचार्य एवं डॉ बृजरतन जोशी रखेंगे तथा कार्यक्रम का संचालन इसरार हसन कादरी करेंगे।(PB)