जयपुर।(ओम एक्सप्रेस न्यूज) काठमाण्डौं (नेपाल) इण्डो-नेपाल समरसता ऑगे्रनाईजेशन द्वारा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को नई दिल्ली मे भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में विभिन्न राज्यों की विभिन्न क्षेत्रों की सम्मानीय प्रतिभाओं का चयन किया गया है। चयन समिति के संयोजक कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म सर्वोच्च न्यायालय नेपाल ने बताया कि प्रतिभाओ का चयन कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यो का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर चयन किया गया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्रांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पाण्डे ने श्रीमति सोनिया गाँधी माननीय अध्यक्ष संयुक्त प्रगतिशाील गठबन्धन की और से कहा कि भविष्य में भी मंच का सहयोग पार्टी को इस तरह मिला रहेगा।
इन प्रतिभाओं का हुवा चयन- डॉ.ललित द्विवेदी व्याख्याता आदर्श रा.उ.मा. विद्यालय सांचैर जालौर राज.,संतोष कृष्ण पावडे सहायक अध्यापक ध्यानमाता संदन सोसायटी एस.वी.ए. उच्च गगन गांव पालघर महाराष्ट्र, रंजना देवी फुलवारियां जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवादल बनेडा जिला टोंक राज., बलवीर सिंह गौड संस्थापक मानवाधिकार अजमेर राज.,मायुंसिंह समाज सेवक लोहावत जोधपुर राज., नीता कंवर सरंपच ग्राम पंचायत ढेलाणा जोधपुर राज., सोनू मनावत उपाध्यक्ष भाजपा मसूरिया मण्डल जोधपुर राज., भवर सिंह चैहान समाज सेवक झालरापाटन राज., कन्हैया लाल खण्डेलवाल सम्पादक मारवाड चैतना मुम्बई, प्रवीण कुमार द्विवेदी प्रधानाध्यापक रा.उ.प्रा.विद्यालय भीनमाल जालौर राज., पवन कुमार समाज सेवक भरतपुर राज., राजकुमार सांगेला सुपरवाईजर नगर परिषद बूंदी राज., भगवती सरपंच ग्राम पंचायत लोरडी पंडितजी मण्डौर राज., शक्ति सिंह सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक शिक्षा विभाग राज.
सतनाम सिंह डीलर इंण्डियन आंयल कॉरपरेशन लि. कोटा राज., मनेसुर रहमान मुखिया ग्राम पिरहौली डा. अलीनगर दरभंगा बिहार, डा. राम चेत चैधरी अध्ययक्ष प्राटी सेपेटरी हरल डेवलपमेन्ट गौरखपुर उ.प्र., सत्येन्द्र कौर पन्नू प्रिंसीपल सेन्ट्रल पब्लिक सी.सै.स्कूल धुमान जिला गुरूदासपुर पंजाब, राजेन्द्र खाजपूरीया सामाजिक कार्यकर्ता झुन्झुनु राज., कालूराम सोनेल कान्टरेक्टर/समाज सेवक जोधपुर राज., राजकुमार जैन सामाजिक कार्यकर्ता झालरापाटन जालौर राज.।
सम्मेलन के बारे में एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने बताया कि भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान पर चर्चा होगी सम्मेलन में महामहिम पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को सादर आमंन्त्रन करने के लिए नेपाल से एक सांस्कृतिक शिष्टमण्डल नई दिल्ली जायेगा। राजीव गांधी समरसता अवार्ड में मनोनयन प्रतिभाओं का नेपाल राष्ट्र की सम्मानीय टोपी, शाल, मेडल, अभिनन्दन पत्र द्वारा किया जायेगा।