जयगुरूदेव संगत रैली का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पूनम अंकुर छाबड़ा ने झंड़ा दिखा कर रवाना किया गया

जयगुरूदेव संगत ने जिला स्तरीय रैली निकालकर राष्ट्रीय पर्व मुक्ति दिवस बनाया। इस संदर्भ में आज राष्ट्रीय पर्व मुक्ति दिवस के शुभ अवसर पर जयपुर में जिला स्तरीय रैली निकली गयी। रैली का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति पूनम अंकुर छाबड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जस्टिक फोर छाबड़ा संगत ने झंड़ा दिखा कर रवाना किया गया। श्रीमति पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा कि राजस्थान में सम्पूर्ण शराब बंदी होनी चाहिए। जिससे सभी माताएं-बहिनें सुरक्षित रहे सके। हर वर्ष की भांति इस बार भी समस्त बाबा जयगुरूदेव संगत द्वारा पूरे देश और विदेशों में 23 मार्च को राष्ट्रीय पर्व मुक्ति दिवस रूप मनाया गया है। इस धरती पर महापुरूषों का इतिहास हमेशा यादगार रहा है। उनको हमेशा बड़ी-बड़ी यातनाऐं झेलनी पडी है। इस बात का इतिहास गवाह हैं। लोगों के हित के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन बिता देने वालें परम संत बाबा जयगुरूदेव महाराज के जीवन में कुछ ऐसा समय आया जिससे धार्मिक लोगों को बडी तकलीफ हुई लेकिन 23 मार्च, 1977 का दिन प्रेमियों में खुशी की लहर लेकर आया।

तभी से समस्त बाबा जयगुरू देव संगत 23 मार्च को राष्ट्रीय पर्व मुक्ति दिवस रूप मनाते है। बाबा जयगुरूदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महाराज के आदेशानुसार पूरे देश भर में नशा मुक्त, शाकाहारी रहने एवं गौ रक्षा विशेष प्रचार अभियान 23 से 30 तक चलाया जाऐगा। इसके साथ ही लोगों को शाकाहारी, सदाचारी, ईष्वरवादी और सभी प्रकार के नशों से मुक्त करके धरती का पाप हटाकर धर्म की स्थापना कराने का संकल्प दिलवाया जाऐगा। बाबा जयगुरूदेव, युवा छात्र संगत, जयपुर, राजस्थान के मिडिया प्रभारी श्री मुकुट बिहारी ने बताया कि रैली नई ढाणी एन.बी.सी. से प्रारम्भ होकर एन.बी.सी. हटवाडा रोड, 4 नम्बर डिस्पेन्सरी से सोडाला से पुरानी चुंगी से क्वीन्स रोड, वैशाली, स्वामी नारायण चौक, चित्रकुठ, 200 फिट अन्डर बाई पास होते हुए बाबा जयगुरूदेव आश्रम रजनी विहार सम्पन हुई।

रैली में गुलाबी वस्त्र पहनकर लोगों ने शाहाकारी रहने, नशामुक्ति रहने, गौ-माता की जान बचाकर गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने का संदेश दिया। मुक्ति दिवस के इस 8 दिवसीय प्रचार अभियान में कल दिनांक 24 को भी शाहाकारी नशामुक्ति रैली मालवीय नगर में सत्कार शॉपिंग सेंटर के पास से निकाली जायेगी। जिला स्तरीय रैली काय्र्रक्रम में सम्मिलित होने के लिए जयपुर के आस-पास की सभी तहसीलों से प्रेमियों ने भाग लिया। बाबा जयगुरूदेव संगत राजस्थान के प्रदेषाध्यक्ष वैध रामकरण शर्मा जी ने बताया कि 23को मुक्ति दिवस के अवसर पर बाबा जयगुरूदेव संगत, जयपुर की ओर से विशाल नि:शुल्क होम्योपैथी, आयुर्वेद, एलोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थान:-जयगुरूदेव आश्रम, 59,60 रजनी विहार कोलोनी अजमेर रोड 200 फिट बाई पास के पास समय प्रात: 11.00 से 4.00 बजे तक किया गया। जिसमें आस-पास की कॉलोनी वासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। बाबा जयगुरूदेव धर्म विकास संस्थान, उज्जैन के तत्वाधान में इस प्रकार के बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन सभी प्रदेशों/जिलों में होता रहता है। जयगुरूदेव आश्रम पर लगा गये नि:शुल्क के प्रभारी डॉ. धीरज शर्मा ने बताया कि रजनी विहार आश्रम पर नि:शुल्क होम्योपैथी अस्पताल चल रहा है और लोगों को बराबर गुरू महाराज की दया और दुआ का लाभ भी मिल रहा है। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनिता शर्मा ने बताया कि इस नशा-मुक्ति जन जागृति शिविर में नशा छुडवाने वाली औषद्यियों का वितरण किया और लोगों ने नशा-मुक्ति जन जागृति शिविर का लाभ उठाया और नशा छोडऩे का संकल्प लिया और इसकी प्रशंसा की। खण्ड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जमवारामगढ़, डॉ. एन.आर. कोठीवाला ने बताया कि इस प्रकार नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बाबा जयगुरूदेव संगत द्वारा लगाया जाता रहा है। इस शिविर में हजारों की संख्या में लोगों को दवाइयॉं और परामर्श दिया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम भाग लेने के लिए उज्जैन आश्रम के सलाहकार पंण्डि़त जगदीश प्रसाद शर्मा, श्री विनोद कुमार शर्मा, उज्जैन आश्रम, श्री हनुमानजी सवडदा, जिला अध्यक्ष, जयगुरूदेव गा्रमीण संगत, श्री किशोरजी सैनी, अध्यक्ष, चौमु तहसील, श्री डॉं नरेन्द्र कोठीवाल, श्री जगदीश सैनी, अध्यक्ष कोठपुतली, शाहपुरा तहसील, श्री नवरन्तमल काकड़ेवाले, श्री जुगल किशोर गुप्ता, डॉ. शची पाठक, श्री मति खुशबु मित्तल, श्री विनय खडोलिया, युवा छात्र संगत, जयपुर।