रामदेवरा। भाद्रपद में होने वाले बाबा रामदेव जी के मेले में भव्य महायज्ञ के पोस्टर का विमोचन गद्दीधारी भोमसिंह ने किया। भोमसिंह ने बताया कि यह महायज्ञ रमण गिरधारी महाराज और यज्ञाचार्य पंडित जयकिशन पुरोहित के आचार्यत्व में होगा। उन्होंने बताया कि यह यज्ञ निज मंन्दिर के नजदीक नाचना रोड पर विश्वकल्याणार्थ व गौरक्षा के लिए होगा। जिसमें यज्ञ यजमान बनकर आहुति दे सकते है। पं. राहुल, पं. अनिल, पं. अमित एवं समस्त भक्तगणों का सहयोग रहेगा।