पत्रिका व पोस्टर विमोचन के साथ कुंकुम छांटना मुहुर्त हुआ सम्पन्न
रामजी का गोल। रामजी का गोल स्थित श्री मेरूतुंग पाश्र्वनाथ जैन तीर्थ की प्रथम वर्षगांठ पर आगामी 8 जनवरी से 10 जनवरी, 2018 तक त्रि-दिवसीय महोत्सव पूज्य आचार्यश्री कवीन्द्रसागर सूरीश्वर म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में आयोजित किया जायेगा जिसको लेकर रविवार को तीर्थ परिसर में त्रि-दिवसीय महोत्सव की पत्रिका व पोस्टर का विमोचन तथा कुंकुम छांटना मुहुर्त ट्रस्ट अध्यक्ष शासन रत्न भीमराज बोहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रथम वर्षगांठ महोत्सव प्रचार प्रमुख मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि तीन महोत्सव के प्रथम दिन 8 जनवरी सोमवार को प्रात: में देव-दर्शन पूजा, शान्ति-स्नान पूजा, शक्रस्तव अभिषेक एवं मंगल आरती के साथ दिन में कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। वहीं रात्रि में प्रभु-भक्ति आयोजन होगा। इसी महोत्सव के दूसरे दिन प्रात: में अठारह अभिषेक पूजन एवं सायं में कुमारपाल महाराजा की भव्य आरती, आंगी रचना के साथ-साथ रात्रि में विराट भक्ति-संध्या का आयोजन होगा । वहीं प्रथम वर्षगांठ के मूल दिन 10 जनवरी बुधवार को प्रात: में सतरभेदी पूजा के साथ प्रात: में धर्म-सभा, विभिन्न चढ़ावों के साथ ही महोत्सव का मुख्य अनुष्ठान ध्वजारोहण विजय-मुहुर्त में सम्पन्न होगा। ट्रस्ट मण्डल के महामंत्री लूणकरण सिघंवी ने बताया कि जैनाचार्य पूज्य कलाप्रभसागर सूरीश्वर म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में वर्ष 2017 में प्रतिष्ठित हुए नव र्तीर्थ की प्रथम वर्षगांठ पर तीन-दिवसीय महोत्सव को लेकर तमाम प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाओं एवं तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है । वहीं बाड़मेर जिले सहित राज्य एवं देश भर में तीन दिवसीय महोत्सव का आमंत्रण भिजवाया जा रहा है।
वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर बैठक हुई सम्पन्न- श्री मेरूतुंग पाश्र्वनाथ जैन तीर्थ, रामजी का गोल की प्रथम वर्षगांठ पर आगामी 8 जनवरी से 10 जनवरी, 2018 तक त्रि-दिवसीय महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को तीर्थ परिसर में ट्रस्ट मण्डल अध्यक्ष भीमराज बोहरा की अध्यक्षता में ट्रस्ट मण्डल एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक आयोजित हुई । बैठक में तीन-दिवसीय महोत्सव के सफल एवं बेहतरीन आयोजन को लेकर गहनता से विचार-विमर्श किया गया । बैठक में उपस्थित सदस्यों को आवश्यक व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया और आवश्यक चर्चा की गई । बैठक में शंकरलाल पड़ाईया, बाबुलाल वड़ेरा, रतनलाल बोहरा, एडवोकेट जेठमल जैन, पारसमल धारीवाल, प्रकाशचन्द वड़ेरा, हंसराज कोटडिय़ा, पारसमल बोहरा, हस्तीमल वड़ेरा, मिश्रीमल, भूरचन्द बोहरा, जगदीशचन्द बोहरा, पुखराज भंसाली, खेतमल वड़ेरा, गिरधारीलाल लालन, पारसमल बोहरा, बाबुलाल सिंघवीं, जेठमल वड़ेरा, मुकेश बोहरा, पवन बोहरा, हितेष बोहरा, सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट मण्डल के सदस्यगण उपस्थित रहे।