बीकानेर। समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व. रामरतन कोचर की 37वीं पुण्यतिथि 26 मार्च मंगलवार नोखा रोड स्थित कोचर सर्किल पर प्रात: नौ बजे मनाई जाएगी। स्व. रामरतन कोचर स्मारक समिति के विजय कोचर ने बताया कि पुण्यतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति धारीवाल, ऊर्जा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, मुख्य वक्ता प्रमुख शासन सचिव उद्योग विभाग डॉ. के.के. पाठक रहेंगे। कोचर ने बताया कि इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में हिन्दुस्तान टाइम्स के राजस्थान ब्यूरो चीफ डॉ. राकेश गोस्वामी को सम्मानित किया जाएगा।