बीकानेर। सरगम सप्ताह के चैथे दिन बुधवार को जिले में सैकड़ों स्थानों पर रंगोली बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों की छात्राओं ने इसमें पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। मुख्य कार्यक्रम कलक्ट्रेट परिसर में हुआ, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी अजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन ने इसका अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गुप्ता ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने की मुहिम में ‘सरगम सप्ताहÓ महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दौरान आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बूथ स्तर तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे जिले का प्रत्येक मतदाता जागरुक हो और 7 दिसम्बर को होने वाले चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि सरगम के चैथे सुर ‘मा’ पर आधारित इस कार्यक्रम की कलर थीम ‘ग्रीनÓ रखी गई तथा ‘म्हारो वोट, म्हारो हक’ का संदेश प्रसारित किया गया। कलक्ट्रेट की रंगोली राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सजाई गई। इस दौरान स्वीप के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, महारानी स्कूल प्राचार्या मीना शर्मा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
इन्होंने सजाई रंगोली जिला मुख्यालय पर राजकीय बांठिया बाउमावि भीनासर द्वारा जवाहर पुस्तकालय चैराहा, राजकीय बोथरा बाउमावि द्वारा बोथरा चैक, राजकीय करनाणी बामावि द्वारा महावीर चैक, राजकीय बाउमावि गुरुद्वारा द्वारा रानी बाजार चैराहा, राउमावि मुरलीधर व्यास नगर द्वारा मुरलीधर चैराहा, राबाउमावि बारहगुवाड़ द्वारा गोकुल सर्किल, राबाउमावि महर्षि दयानंद मार्ग द्वारा स्कूल के पास, राबाउमावि सूरसागर द्वारा सूरसागर स्कूल तिराहा, गंगा चिल्ड्रन रामावि द्वारा कीर्ति स्तम्भ चैराहा में रंगोली सजाई गई। इसके अलावा जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर रंगोली बनाकर मतदान में भागीदारी का आह्वान किया गया।
‘वोट मैराथनÓ गुरुवार को सरगम सप्ताह के पांचवे दिन गुरुवार को प्रात: 8 बजे ‘वोट मैराथनÓ निकाली जाएगी। प्रात: 8 बजे एमएम ग्राउंड से प्रारम्भ होने वाली मैराथन में स्कूल तथा कॉलेज विद्यार्थी, स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स आदि भागीदारी निभाएंगे। यह मैराथन जस्सूसर गेट के अंदर तक जाएगी। स्वीप प्रभारी ने बताया कि सरगम के पांचवे सुर ‘पाÓ पर आधारित कार्यक्रम की कलर थीम ‘यलोÓ रखी गई है। इस दिन ‘पढ़कर परखकर, वोट डालेंगे समझकरÓ संदेश प्रसारित किया जाएगा। सरगम सप्ताह के आखिरी दो दिनों में दिव्यांगजनों तथा बाइक रैली निकाली जाएगी।(PB)