– 80.63 फीसदी रहा परिणाम
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड को महज 27 दिनों में 12वीं के सभी वर्गों के साथ ही 10वीं का परिणाम जारी करने पर बधाई दी.

– राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किया
जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम ,मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किया. शिक्षा संकुल के सभागार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बटन दबाकर परिणाम जारी किया. परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड को महज 27 दिनों में 12वीं के सभी वर्गों के साथ ही 10वीं का परिणाम जारी करने पर बधाई दी. परिणाम के साथ ही शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शालादर्पण पर ऑनलाइन मॉड्यूल की भी शुरुआत की.

10वीं में इस साल 11 लाख 78 हजार 570 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.इ नमें से 6 लाख 52 हजार 144 छात्र और 5 लाख 26 हजार 426 छात्राएं पंजीकृत थी. कुल 11 लाख 52 हजार 201 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में बैठे. 10वीं का परिणाम इस साल 80.63 फीसदी रहा. छात्राओं ने एक बार फिर से परिणाम में बाजी मारी. छात्राओं का परिणाम इस साल 81.41 फीसदी रहा तो वहीं छात्रों का परिणाम 79.99 फीसदी रहा. 2019 की तुलना में इस साल 10वीं का परिणाम 0.78 फीसदी ज्यादा रहा.