Exam Results

OmExpress News / Jaipur / माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की तारीख बता दी है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। (RBSE 12th Board Result)

शिक्षा मंत्री ने बताया है कि राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) कक्षा 12वीं (साइंस) के रिजल्ट की घोषणा बुधवार, 8 जुलाई 2020 को की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में किए गए ट्वीट में कहा है कि बोर्ड द्वारा शाम 4 बजे नतीजे जारी किए जाएंगे। रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। सीधे रिजल्ट पेज rajresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Jeevan Raksha Hospital

इस साल हुई बोर्ड परीक्षा का पहला रिजल्ट जारी

गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड द्वारा इस साल हुई बोर्ड परीक्षा का पहला रिजल्ट जारी होने जा रहा है। फिलहाल सिर्फ साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित होंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा रिजल्ट जारी किया जाएगा।

इस बार राजस्थान में कक्षा 12वीं (साइंस) में 2 लाख 39 हजार 800 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अब इन सभी का इंतजार कुछ घंटों में खत्म होने वाला है।