प्रदेशभर में नागौर की गुंजन अरोड़ा ने मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुंजन ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं कॉमर्स में रजत गोयल ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। गुंजन नागौर के शारदा स्कूल व रजत गंगापुर सिटी के क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हैं। विज्ञान में छात्र वर्ग में प्रदेशभर में 13500 विद्यार्थी प्रथम Ÿोणी, 18466 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 2164 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी अंकों से उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार से छात्रा वर्ग में 11,533 प्रथम, 5806 द्वितीय व 286 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
वहीं कॉमर्स में छात्र वर्ग में 80,914 विद्यार्थी प्रथम, 38,564 द्वितीय व 198 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वहीं छात्रा वर्ग में 34060 प्रथम, 8222 द्वितीय व 8 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। नागौर शारदा स्कूल की गुंजन अरोडा राजस्थान बोर्ड की 12 वीं विज्ञान वर्ग मे वरीयता सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है.
वाणिज्य संकाय में प्रदेश मेरिट में दो नाम
भावना जांगिड़-झुंझुनूं एकेडमी सीसै स्कूल-आठवां
गरिमा पुरोहित-झुंझुनूं एकेडमी सीसै स्कूल-दसवां
विज्ञान संकाय में प्रदेश मेरिट में नौ नाम
आदित्य गुरू-टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी सीसै स्कूल सूरजगढ़-तीसरा स्थान
गौरवकुमार-झुंझुनूं एकेडमी सीसै स्कूल झुंझुनूं-पांचवां स्थान
राहुल-झुंझुनूं एकेडमी सीसै स्कूल झुंझुनूं-छठा
सोनिया सैनी-गुढ़ा पब्लिक सीसै स्कूल-आठवां
मीनाकुमारी-गुढ़ा पब्लिक सीसै स्कूल-आठवां
अरूणकुमार-झुंझुनूं एकेडमी-नौवां
साहिल सिहाग-झुंझुनूं एकेडमी-नौवां
नीरज जांगिड़-टैगोर स्कूल भैसावता-दसवां
पर्वत जाखड़-लोहिया स्कूल चिड़ावा-दसवां