उदयपुर। श्री पीपा क्षत्रिय युवा अल्प बचत समिति, उदयपुर की ओर से बड़ बड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर गोवर्धन विलास में वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि यूआईटी अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने युवाओं से अपील की कि वे समाज की रीढ़ है और समाज के कार्यक्रमो में आगे होकर हिस्सा ले ताकि समाज में एकजुटता दिखाई दे। ऐसे प्रोग्राम से युवा एक मंच पर आ सकता है और संस्कारी समाज की परिकल्पना का सपना साकार हो सकता है। श्रीमाली ने शहर में समाज को भूखंड आवंटित करवाने के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त किया।
इस अवसर पर राजेंद्र परिहार ने समिति की उपलब्धियां बताते हुवे समाज के गरीब और असहाय लोगों की गंभीर बीमारी में इलाज हेतु आर्थिक सहायता तथा गरीब बच्चो को पढ़ाने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए संत श्री पीपा सेवा समिति का गठन की घोषणा की। यह समिति समाज के भामाशाहों व सोशल मीडिया द्वारा लोगों को प्रोत्साहित करेगी। इस अवसर पर शैलेन्द्र चौहान ने बचत समिति के सदस्यों के लिए बिना ब्याज सिलाई मशीन ऋण योजना और फ्रिज,टीवी, वाशिंग मशीन, ओवन, कंप्यूटर, प्रिंटर, ए सी, कूलर, सोफा सेट, डबलबेड, ड्रेसिंग टेबल, अलमारी आदि घर की सुख सुविधा के लिए कम से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस मौके पर रविंद्र श्रीमाली ने वाटस अप ग्रुप युवा सोच ठ्ठद्बह्ल4 शद्घ ङ्घशह्वह्लद्ध पॉकेट कैलेंडर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर रविंद्र श्रीमाली द्वारा समाज के एक केंसर पीडि़त व्यक्ति को 25 हज़ार रुपये नकद दिए। जैसाकि 1,14,500 में से पूर्व में उक्त व्यक्ति को 51 हज़ार रुपये जुलाई 2017 में दिए। शेष राशि आवश्यकता अनुसार उक्त व्यक्ति को दी जाएगी। मीटिंग को मुकेश दैया, समाज अध्यक्ष भगवान गहलोत, मनोहर लाल गहलोत आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र सोलंकी ने किया।