बीकानेर। वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार, साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ की पचासवीं कृति ‘तन रेतीला सीला-सा मन का’ लोकार्पण 16 सितम्बर, रविवार को सुबह 10.15 बजे धरणीधर रंगमंच पर होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के अध्यक्ष तथा राजस्थानी के वरिष्ठ नाटककार, कवि, आलोचक डॉ. अर्जुनदेव चारण तथा मुख्यवक्ता वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार प्रितपाल कौर होंगी। अध्यक्षता समाजसेवी रामकिसन आचार्य करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, कथाकार राजेन्द्र जोशी, युवाओं के प्रेरक डॉ. गौरव बिस्सा, किशोरसिंह राजपुरोहित और डॉ.परमजीत सिंह वोहरा आचार्य के रचनात्मक जीवन पर अपना सार-उदबोधन प्रस्तुत करेंगे।
इस कृति का प्रकाशन गायत्री प्रकाशन से हुआ है। लगभग 350 कविताओं के इस संकलन को पांच खंडों में बांटा गया है। आचार्य ने राजस्थानी-हिंदी में समान रूप से लिखते हुए कविता,कहानी, उपन्यास, व्यंग्य, बाल साहित्य, प्रेरक साहित्य, जीवनी आदि विधाओं में कृतियों का प्रणयन किया है। छह साल में 50 कृतियाँ लिखने वाले आचार्य पहले लेखक हैं।(PB)