OmExpress / जयपुर / गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ। सुबह 9.30 बजे राज्यपाल कल्याण सिंह ने झण्डारोहण किया। राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया। 23 जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण मंत्रियों और राज्यमंत्रियों ने किया। अन्य स्थानों पर जिला कलक्टर और संभागीय आयुक्त ने ध्वजारोहण किया। Republic Day 2019 Jaipur
मुख्य समारोह सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ। समारोह में डांस व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। रंग-बिरंगे परिधानों में सजेधजे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। पुलिस के जवानों ने भी मोटरसाईकिल पर हैरतअंगेज करतब दिखाए।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर राज्यपाल ने मार्च पास्ट किया। इसके बाद पदक व योग्यता प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
34 व्यक्तियों को किया गया सम्मानित – Republic Day 2019 Jaipur
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक, योग्यता प्रमाण-पत्र एवं प्रशस्ति-पत्र से 34 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति पुलिस पदक से हैड कानिस्टेबल 23, प्रथम बटालियन आरएसी, जोधपुर के दलपत सिंह राजपूत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस पदक से पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर, हेमन्त कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर, समीर कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली ज्योति स्वरूप शर्मा, पुलिस निरीक्षक एससीआरबी जयपुर, कमलेश कुमार वर्मा, पुलिस निरीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ 49 सिविल लाईन जयपुर, रामनिवास चेजारा, पुलिस उप अधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ 49 सिविल लाईन जयपुर,
किशोर लाल सैनी, प्लाटून कमाण्डर, प्रथम बटालियन आएसी जोधपुर, दीप सिंह, उप निरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी जयपुर, श्रीराम सिंह, सहायक उप निरीक्षक गंगानगर, पवन कुमार जाट, सहायक उप निरीक्षक प्रतापगढ़, मोहम्मद परवेज, हैड कानि. 36 आठवीं बटालियन आएसी, गाजीपुर दिल्ली गणेशी लाल ब्राह्मण, हैड कानि. 243 पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, तनसुख, हैड कानि. 759, पुलिस आयुक्तालय जोधपुर श्याम राम, हैड कानि. 111 पुलिस आयुक्तालय, जयपुर, रूप चन्द सोनी, कानि. 384, प्रथम बटालियन आरएसी, जोधपुर बसीर खान, कानि. 545 पुलिस थाना नया शहर बीकानेर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार योग्यता प्रमाण-पत्र से उप वन संरक्षक उदयपुर(उत्तर) ओम प्रकाश शर्मा, शासन उप सचिव गृह (अपील), योगेश कुमार श्रीवास्वत, वरिष्ठ आचार्य, माइनक्रोबायोलोजी विभाग, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर डॉ. भारती मल्होत्रा, अतिरिक्त निदेशक (सिस्टम), राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर धनलाल शेरावत, अधिशाषी अभियन्ता (सिविल) सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान जयपुर अनिल गुप्ता, एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर (उप निदेशक) राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन, जयपुर विक्रम सिंह सांखला को सम्मानित किया गया।
सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग झुंझुंनू विप्लव न्यौला, संयुक्त निदेशक (सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा ) पुलिस मुख्यालय, जयपुर गोविन्द नारायण पारीक, अनुभागाधिकारी, राज्यपाल सचिवालय, राजभवन जयपुर रामबाबू विजयवर्गीय, सहायक भू प्रबन्ध अधिकारी भू-प्रबन्ध विभाग राज. जयपुर नरेन्द्र कुमार जैन, सहायक अनुभागाधिकारी कार्मिक (क-4-2) विभाग शासन सचिवालय जयपुर आबिद हसन भाटी, कुक. राज्यपाल सचिवालय, राजभवन जयपुर, राममिलन वर्मा को सम्मानित किया गया। Republic Day 2019 Jaipur
समारोह में सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति-पत्र, सांरगी वादक मोमिन खाँ पुत्र उस्ताद मोइनुद्दीन खाँ जयपुर, समाज सेवा में भंवर कंवर जैतावर, सरपंच, ग्राम पंचायत-खोखरा, पंचायत समिति-सोजत,जिला पाली, जन जागरूकता 90.4 एफ.एम. कम्युनिटी रेडियो, सीकर के डॉ. अमित माथुर, समाज सेवा श्री हस्तीमल अरोड़ा जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष, पेंशनर्स समाज, पाली, जन जागरूकता पूजा भारती छाबड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष शराब बंदी आन्दोलन जयपुर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पीसीसी मुख्यालय पर पायलट व बड़ी चौपड़ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ध्वजारोहण
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय और जयपुर स्थित बड़ी चौपड़ पर शहर कांग्रेस की तरफ से 70वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। पीसीसी मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं बड़ी चौपड़ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ध्वजारोहण करने के बाद पूरे प्रदेश वासियों के गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
गहलोत ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन सेनानियों के बलिदान और कुर्बानी को याद करने का दिन है । गहलोत ने कहा कि आज देश में सभी को साथ मिलकर चलने की जरूरत है, आज के दिन सभी को एकजुटता का संकल्प लेना चाहिए। उन्होने कहा कि जनता ने कांग्रेस को सेवा का मौका दिया है इसलिए सरकार की तरफ से प्रदेश और जनता की समस्याओं के समाधान में कोई कमी नहीं रहेगी। हम सभी के सहयोग से प्रदेश में लगातार विकास के मार्ग पर बढ़ेंगे। साथ ही उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश वासियों के गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
उन्होने कहा कि हम प्रेम और भाईचारे के साथ नए भारत का निर्माण करेंगे। पायलट ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गर्व का दिन है। सचिन पायलट ने अपने संबोधन मे कहा कि हमारे सामने कई चुनौतियां हैं लेकिन हम सभी चुनौतियों का सामना मिल जुलकर कर करेंगे। पायलट ने कहा कि देश में हम प्रेम और भाईचारे के साथ नए भारत का निर्माण करेंगे, उन्होंंने कहा कि संविधान ने हमें गणतांत्रिक व्यवस्था के साथ स्वतंत्रता, समानता, न्याय जैसे अधिकार प्रदान किए है, जिन्होंने देशवासियों को सशक्त बनाया है, हमारा दायित्व है कि हम इस गणतंत्र की रक्षा करें और देश के विकास में योगदान दें ।
सीएम ने सचिवालय में भी किया ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री ने शासन सचिवालय में ध्वजारोहण करने के साथ ही उत्कृष्ठ काम करने वाले सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सुबह सात बजे अपने आवास पर झंडारोहण किया। विधानसभा भवन पर अध्यक्ष डॉ.पी.जोशी ने ध्वजारोहण किया।