बीकानेर। शहरी जनकल्याण सेवा संस्थान द्वारा संचालित राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच की ओर से जिला उद्योग संघ परिसर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पद्यारे रामेश्वरानंद महाराज,शहर काजी मुश्ताक अहमद,उपभोक्ता मामलात के अधिकारी भंवर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राहक को खरीदी हुई चीज का बिल लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अधिनियम 1986 के प्रावधानों व उपभोक्ता मंच में केस लगाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पहल पर देश में लागू किया गया था।

gyan vidhi PG college

आज इस अधिनियम का लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। कार्यक्र म में शहर में आयोजित होने वाली रम्मतों के कलाकारों,सामूहिक विवाह समारोह में मदद करने वाले भामाशाहों सहित करीब सौ से ज्यादा लोगों व संस्थाओं का सम्मान किया गया। संस्थान के खुशालचंद व्यास,डॉ मेघराज आचार्य ने भी विचार रखे।