बीकानेर। सरकार नौकरियां देने के भले कितने ही दावे करे लेकिन रीट के नवचयनित और वेटिंग अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए क्या क्या जतन करने पड़ रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण आज धरना स्थल पर देखने को मिला। जहां मांग पूरी नहीं होने से नाराज अभ्यार्थियों ने मुंडन करवाकर अपना विरोध दर्ज करवाया। राजस्थान रीट वेटिंग संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदेशभर के अभ्यर्थियों में से करीब 12 जनों ने मुंडन करवाया।

आन्दोलनकारियों में रोष है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 में लेवल-प्रथम के दस्तावेज सत्यापन के बाद रिक्त रहे पदों पर द्वितीय वरीयता सूची जारी करने की मांग की गई है। अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रथम लेवल के दस्तावेज सत्यापन के काफी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और कई अपात्र पाए गए। ऐसे में 26 हजार की भर्ती में 3500 से अधिक पद रिक्त है। इन पदों पर द्वितीय वरीयता सूची जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले दो माह से संघर्षरत है। बावजूद इसके वरीयता सूची जारी नहीं की जा रही है। समिति के अध्यक्ष जसराज बेनीवाल ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को ज्ञापन देकर जल्द ही द्वितीय वरीयता जारी करने की मांग की गई है। उधर, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम के चयनित अभ्यर्थियों ने शीघ्र नियुक्ति की मांग भी की है।(PB)