Dushyant Delhi (1)

भाजपा सरकार ने हरियाणा की कानून व्यवस्था और विकास को छोड़ा भगवान भरोसे:दुष्यंत चौटाला

OmExpress News / Rohtak / अनूप कुमार सैनी / जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि अपने कार्यकाल के आखिरी महीनों में हरियाणा सरकार ने राज्य को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक तरफ जहां हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल है, वहीं दूसरी ओर राज्य के विकास और जनकल्याण से जुड़े काम पटरी से उतर गए हैं।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2015 में घोषित मनेठी एम्स के रद्द होने के पीछे हरियाणा के भाजपा नेताओं की बड़ी विफलता है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के रद्द होने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित एम्स का श्रेय तो दोनों नेताओं ने लिया लेकिन इसे बनवाने का प्रयास किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि अहीरवाल और पूरे प्रदेश के लोगों को ये बताया जाना चाहिए कि मनेठी एम्स रद्द होने के पीछे जिम्मेदार कौन है।

जेजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रद्द किया और अब टॉपर स्कूली बच्चों को लेपटॉप देने का समारोह स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इससे बड़ी विफलता क्या होगी कि 4 साल से खिलाड़ियों को उनका सम्मान नहीं दिया जा रहा और स्कूली छात्रों को तीन साल से उनके इनाम के लैपटॉप नहीं दिए जा रहे हैं।

पूर्व सांसद ने कहा कि हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के कैग ऑडिट में करोड़ों रुपए का एससी व ओबीसी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति घोटाला उजागर हुआ है लेकिन सरकार ने अब तक ना किसी पर कार्रवाई की है, ना किसी ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा हरियाणा में कानून व्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर में है। फरीदाबाद, सोनीपत, गुड़गांव की घटनाओं का हवाला देकर दुष्यंत ने कहा कि सरकार ने हरियाणा के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ रखा है। उन्होंने हैरानी जताई कि सरकार में बैठे लोग पीड़ित को न्याय दिलवाने की बजाए उसमें कमियां गिनवा कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। दुष्यंत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के मंत्री आपराधिक प्रवृति के लोगों को सहारा दे रहे हैं, तभी मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर और बीते सप्ताह भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में नामी बदमाश एक मंत्री के साथ देखे गए। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री उनके अधीन गृह विभाग को गंभीरता से लें।

HFL Group

वहीं दुष्यंत चौटाला ने दादरी जिले में धरने पर बैठे किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी मांगे जायज है और सरकार किसानों को मुआवजा देने का काम करें। दुष्यंत ने कहा कि सरकार किसानों को मुआवजा देने की बजाए उन्हें डराने धमकाने का काम कर रही है। दुष्यंत ने मांग की कि इस बजट सेशन के सरकार ऐसा प्रस्ताव लाए कि अगर भूमि अधिग्रहण के दौरान किसी किसान का खेत दो हिस्से में बंटता तो उस नुकसान की भरपाई के लिए किसानों के लिए एडिशनल फंड की व्यवस्था बनाए।

साथ ही दुष्यंत चौटाला ने सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए इनकम टैक्स में राहत देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि जैसे सरकार ने आम लोगों को 5 लाख रुपये तक और उद्योगपतियों को कई तरह की आयकर राहत दी है, उसी तर्ज पर देश के जवानों के लिए आयकर में राहत देने का प्रावधान केंद्र सरकार को करना चाहिए।

एक सवाल के जवाब में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ना उनके लिए अच्छा अनुभव रहा और वे आप के साथ लम्बे वक्त तक सकारात्मक काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन सपा-बसपा जैसा नहीं है जो चुनाव खत्म होते ही खत्म हो जाए। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी अंदरूनी तौर पर यह विचार कर रही है कि उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ना है या नहीं। दुष्यंत ने कहा कि फिलहाल जेजेपी की तैयारी सभी 90 सीटों पर है और आम आदमी पार्टी की तरफ से जैसे ही कोई निर्णय उन्हें बताया जाएगा, दोनों दल मिलकर उस पर निर्णय लेंगे।

नूंह क्षेत्र में जजपा को मिली बड़ी मजबूती

मंगलवार को ही जननायक जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब नूंह क्षेत्र के कद्दावर नेता व कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पूर्व एसडीओ तैयब हुसैन घासेड़िया ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ जजपा में शामिल होने की घोषणा की।

18, जनपथ स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजदूगी में तैयब हुसैन व उनके सभी साथियों ने जजपा में आस्था जताते हुए पार्टी का झंडा थामा।

ज्ञात रहे कि समाजसेवी और पूर्व अधिकारी होने के नाते तैयब हुसैन का मेव क्षेत्र में खासा प्रभाव है। उन्होंने साल 2009 में नूंह विधानसभा से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ा था। वहीं इससे पहले साल 2005 से तैयब हुसैन पब्लिक हेल्थ विभाग में एसडीओ की नौकरी छोड़कर सामाजिक गतिविधियों में निरंतर तत्पर रहे हैं और आज भी वे नूंह की तमाम सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।

तैयब हुसैन के अलावा फिरोजपुर नमक से पार्षद जमील, ब्लॉक समिति सदस्य समय सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य बिरजू इंड्री, पूर्व सरपंच भारत इंड्री, नामचंद आलदूपा, हाजीजूमा बड़ेलाकी, रिटायर्ड थानेदार महमुदा, चौधरी लल्लू घासेड़ा, वकील समीम सालाहेड़ी, वकील इमरान, सरपंच रहमान सालाहेड़ी, पूर्व सरपंच नसरू, फोरमैन सरीफ घासेड़ा, ठेकेदार आबिद हुसैन, अलालपुर ब्लॉक समिति आसू, कमरुदीन देवला, सहिद आकेड़ा पोहप सिंह इंड्री, गांव कंवर सिक्क के सरपंच नरेश, मामचंद आलदुहाजी जुम्मा बडलाकी, हसन मौ. महरौला लेखी, कैप्टन सुमेर छेपड़ा, सत्यवीर, नेम सिंह, पकंज अरोड़ा, लाला मोहन, जकन सलखा, तालीम हुसैन बसई, पूर्व सरपंच सौरभ बसई, रमजान कवरसीका, पूर्व सरपंच बनवारी आकेड़ा, ज्ञान सिंह, सूरज खेड़ा खलीलपुर, अख्तर हुसैन घासेड़ा, परमजीत, सुल्लम कुरेशी, काला कुरेशी, आसीम कुरेशी समेत सैंकड़ों लोग जजपा में शामिल हुए।

इस अवसर पर जेजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी मोहसीन चौधरी, नूंह से जिलाध्यक्ष बदरूद्दीन, जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश डागर, प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड़, पूर्व युवा अध्यक्ष बलदेव अलावलपुर, महिला नैत्री शैलजा भाटिया, पूर्व विधायक रमेश खटक समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

गांव मकडौली खुर्द में चल रहे अद्भुत भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का पांचवां दिन

निकटवर्ती गांव मकड़ौली खुर्द स्थित श्री दीपहरि तपो कुटिया में स्वामी दीप्तानंद अवधूत मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट व श्री दीपहरि सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे अद्भुत श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ के 5वें दिन का शुभारम्भ स्वामी कृष्णानंद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी महाराज रहे। ग्रामीणों ने इस भागवत कथा का आनंद लिया तथा नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर स्वामी कृष्णानंद ने कहा कि भगवान भक्त के आधीन होते हैं। जब भी कोई भक्त सच्चे मन से भगवान को याद करता है तो भगवान उसकी रक्षा के लिए तुरन्त हाजिर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सृष्टि का रचियता यह अच्छी तरह जानता है कि कम उसके किस बेटे या बेटी को उसकी जरूरत है। इतनी बड़ी सृष्टि की रचना करना तथा उसे चलाना भगवान की कुशल मैनेजमेंट का हिस्सा है।

बाबा कपिलपुरी महाराज ने कहा कि कथा के सभी प्रसंग अद्भुत व बड़े विचित्र हैं। जो प्राणी मात्र के आध्यात्मिक प्यास को तृप्त करने के लिए पर्याप्त हैं, जिसे जानने की पराकाष्ठा श्रोता के मन में बनी रहती है। श्रोता की यही पराकाष्ठा व्यासपीठ के मुखारविंद से निकले हुए एक-एक शब्द अंत: करण पर अमृत के समान प्रभाव डालते हैं। जिससे आत्मा पुलकित हो उठती हैं।

उन्होंने कहा कि परमात्मा के प्रति अगाध श्रद्धा, प्रेम, भक्ति व वैराग्य जागृत हो जाता है। यहीं से परमात्मा के मिलन की राह पर प्रशस्त होती हैं। जीव गुरु से आग्रह करता है कि ‘भक्ति दान मोहे, दीजिए हो, देवनपति देवा। चरण कमल लाग्या रहूं, करूं निश दिन सेवा।।’ भक्ति के सिवाय उसकी कोई अभिलाषा नहीं रहती और हर वक्त गुरु चरणों में ध्यान रहता हैं। गुरु के प्रति श्रद्धा भाव इतना प्रगाढ़ हो जाता हैं। ‘चरण कमल तेरे धोए धोए पिवा, मेरे सतगुरु दीन दयाला।’

कथाव्यास किशोरी भव्यश्री ने श्री कृष्ण लीला का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु ने अलग-अलग योनियों में अवतार लेकर पृथ्वी पर रहने वाले लोगों की रक्षा की। कभी राम तो कभी कृष्ण व कभी नरसिम्हा के रूप में उन्होंने पृथ्वी पर अवतार लेकर लोगों की रक्षा की।

उन्होंने राम के रूप में एक ऐसे सत्य पुरूष की छवि गढ़ी जिसे लोग आज तक पूजते आ रहे हैं और स्वयं उस रूप को पाना चाहते हैं। इसी तरह श्रीकृष्ण के रूप में उन्होंने नन्हे ग्वाले के रूप में सभी के मन को मोह लिया तो महाभारत के युद्ध में गीता का ज्ञान देकर मानव जाति को जीवन जीने की राह दिखाई। भक्त प्रहलाद के शरीर से नरसिम्हा बनकर हिरण्यकश्यप का अंत किया।

कथाव्यास किशोरी भव्यश्री ने कहा कि भगवान इस सृष्टि के कण-कण में विराजमान है। जब भी उसके भक्तों पर किसी प्रकार की परेशानी आती है तो भगवान उसे दूर करने स्वयं चले आते हैं।

भागवत कथा में आज कथाव्यास किशोरी भव्यश्री ने नंदोत्सव, बाल लीला, कालिया नाग की कथा, गिरिराज पूजन एवं अभिषेक आदि प्रसंगों की प्रस्तुति कथा व सुंदर भजनों द्वारा सुना कर साध संगत को भाव विह्वल कर दिया। इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालु ने भागवत कथा का आनन्द लिया।

‘वार ऑफ डांस’ प्रतियोगिता में अश्विनी व तनीषा प्रथम

प्रदेश स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता ‘वार ऑफ डांस’ का सफल आयोजन स्थानीय पं. श्रीराम शर्मा रंगशाला में धूमधाम से हुआ। जिसके मुख्य अतिथि श्रीराम स्कूल के चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता रामकरण हुड्डा रहे जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा आईटी सैल के अध्यक्ष प्रवीण घुसकानी व वरिष्ठ भाजपा नेता सूरज रसवंत रहे।

प्रतियोगिता में सूरजगढ़, राजस्थान, बहादुरगढ़, झज्जर, दादरी, पिलानी आदि शहरों में हुए ऑडिशन में से चयनित 100 बच्चों ने फिनाले में भाग लिया। यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के निर्देशक साहिब राय ने बताया कि बच्चों ने दमदार प्रस्तुतियां देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

साहिब राय ने बताया कि वार ऑफ डांस के जज के तौर पर बड़े कोरियोग्राफर दीपांशी भारद्वाज व राजेश रहे। उन्होंने बताया कि वार ऑफ डांस का पहला सेशन लेवल पर प्रतियोगिता इतने उच्च स्तर की रही जज भी बड़ी मुश्किल से विजेताओं का चयन कर पाये।

प्रतियोगिता के विजेताओं में सीनियर लेवल पर अश्विनी प्रथम, जूनियर में तनीषा द्वितीय तथा सब जूनियन कैटेगरी में मानस प्रथम स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न व 21 हजार रूपये नकद ईनाम से सम्मानित किया गया। साहिब राय ने बताया कि वे जल्द ही वार ऑफ डांस का दूसरा सीजन शुरू करेंगे। जिसमें और बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके।

गांव फरमाना में सांग ‘बण देवी’ का सुन्दर प्रस्तुतिकरण

हरियाणा कला परिषद् के सहयोग से एवं चन्दन हेल्थ एंड एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में गांव फरमाना स्थित आरकेएम स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय सांग एवं सांस्कृतिक उत्सव के प्रथम दो दिन सांग हरिमाल जमाल एवं और बण देवी का सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिन मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा कला परिषद् के उपाध्यक्ष संजय भसीन ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संजय भसीन ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर सांग वण देवी को दर्शकों ने खूब सराहा। साथ में मखौलिए के किरदार ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। प्रस्तुति दे रहे कलाकारों को भी दर्शकों ने खूब सराहा।

सांग के निर्देशक प्रदीप राय ने बताया कि वो धनपत राय की चौथी पीढ़ी से सम्बन्ध रखते हैं एवं कला परिषद् लोक कलाकारों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।

मुख्य अतिथि संजय भसीन ने कहा कि कला परिषद् गांवों में ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम करवा रही है ताकि गांव के लोक कलाकारों तक कला परिषद् पहुंच सके एवं उन्हें कार्यक्रम दे सके। उन्होंने बताया कि कला परिषद् कलाकारों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतें संपर्क कर अपने गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवा सकती हैं। इस अवसर पर चन्दन हेल्थ एंड एजुकेशन सोसायटी के सचिव अश्वनी सहारण ने सभी कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि ने सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य कलाकार अजमेर हरमोनियम, राकेश हरमोनियम, यूसूफ खान ढोलक, बीर सैन नगाड़ा, लीला राम आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।