नड्डा का रोहतक में होगा भव्य स्वागत, मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी रहेंगे मौजूद : ग्रोवर
OmExpress News / अनूप कुमार सैनी / रोहतक / भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोहतक आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जिला के प्रमुख नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने स्वागत कार्यक्रम के लिए डयूटियां निर्धारित की और निर्देश जारी किए। Rohtak Hindi News
ग्रोवर ने कहा कि रोहद टोल प्लाजा से लेकर तिलियार पर्यटन केंद्र तक जगह-जगह भाजपा अध्यक्ष का फूल-मालाओं व गाजे-बाजे के साथ स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि रोहतक के लोगों के लिए यह हर्ष का विषय है कि कार्यकारी अध्यक्ष दो दिन के प्रवास के लिए रोहतक आ रहे है।
उन्होंने कहा कि रोहतक की जनता के स्नेह की वजह से ही पार्टी के शीर्ष नेता यहां बार-बार आते है। इससे पहले तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी दो दिन के प्रवास पर रोहतक आए थे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी रोहतक में जनसभा को संबोधित कर चुके है। नड्डा 27 जुलाई को प्रात: 9:30 बजे रोहद टोल प्लाजा पर पहुंच जाएंगे और यहीं से उनके स्वागत का सिलसिला आरंभ होगा।
मंत्री ने कहा कि नड्डा के स्वागत के लिए टोल प्लाजा से लेकर तिलियार पर्यटन केंद्र तक लगभग एक दर्जन अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं, जहां पर जिला के प्रमुख नेता कार्यकर्त्ताओं के साथ उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि रोहद टोल प्लाजा पर सांपला नगरपालिका चेयरमैन सुधीर ओल्हाण व देवराज आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनका गर्म जोशी से स्वागत करेंगे। Rohtak Hindi News
उन्होंने बताया कि इस्माईला मोड़ पर सतीश नांदल के नेतृत्व में स्वागत किया जाएगा। खरावड़ मोड़ पर हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन राम अवतार बाल्मीकि के नेतृत्व मेें, खरावड़ हनुमान मंदिर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशेर खरकड़ा के नेतृत्व में, गांव खेड़ी साध में शहीद मनोज की प्रतिमा के समीप धर्मपाल मकडौली के नेतृत्व में, गांव खेड़ी साध के स्कूल के समीप सुखबीर चिंन्दौलिया के नेतृत्व में, आईएमटी पर जिला परिषद के चेयरमैन बलराज कुंडू के नेतृत्व में, इंडस पब्लिक स्कूल के समीप सौरभ व फरमाना व महंत सतीश दास के नेतृत्व में, सितारा गार्डन पर चंचल नांदल व प्रेम हुड्डा के नेतृत्व में, मस्तनाथ शिक्षण संस्थाओं के समीप प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में और तिलियार पर्यटन केंद्र पर मेयर मनमोहन गोयल व रामकरण हुड्डा के नेतृत्व में सभी पार्षद व कार्यकर्त्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे।
ग्रोवर ने कहा कि 27 जुलाई को स्वागत समारोह के बाद नड्डा नई अनाज मंडी में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख व पालकों की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे वापिस तिलियार पर्यटन केंद्र पर आ जाएंगे, जहां पर पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। Rohtak Hindi News
उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता कॉलोनी स्थित मयूर पार्क में पौधारोपण करेंगे। इसके उपरांत वे पार्टी के वयोवद्ध नेता एवं पूर्व पार्षद जयकिशन शर्मा के घर पर जाकर उन्हें सम्मानित भी करेंगे। नड्डा इसके उपरांत प्रात: 11 बजे से लेकर 11:45 तक विश्व कर्मा स्कूल में कार्यकर्त्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे।
उन्होंने कहा कि यहीं पर ही ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख लोग उनकी उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे। दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन 27 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहेंगे। Rohtak Hindi News
बाद में मीडिया से बात करते हुए सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा। भ्रष्टाचार के मामलें में राज्य सरकार ने जीरो टोल रेंस की नीति अपनाई है। भ्रष्टाचार के संबंध में सरकार बड़े से बड़े व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने में कोताई नहीं करेगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की गलत नीतियों की वजह से नौजवान खेल व पढ़ाई से भटकर नशे की ओर चला गया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस विषय पर चिंता करते हुए नौजवानों के उज्जवल भविष्य के लिए योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पांच राज्यों के साथ बैठक आयोजित करके इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी की गई है।
भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, जिला महामंत्री धर्मबीर शर्मा व सतीश आहूजा, मेयर मनमोहन गोयल, शमशेर खरकड़ा, जयकिशन शर्मा, चेयरमैन रामअवतार बाल्मीकि, राजू सहगल, रामकरण हुड्डा, सूरजमल किलोई, पूर्व विधायक सरिता नारायण, अशोक खुराना, सुरेश किराड़, पंकज छाबड़ा, पप्पन गुलिया, रामू, तरूण सन्नी शर्मा, ओम प्रकाश बागड़ी, राधेश्याम ढल, रेणू डाबला, सतीश नांदल, धर्मपाल मकडौली, पे्रम हुड्डा, सौरभ फरमाना, महंत सतीश आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
सभी धर्मों के लिए तर्क संगत है गुरुनानक देव की विचारधारा : ग्रोवर
हर्षित सैनी / सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की राज्य सरकार श्रीगुरुनानक देव जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान में जुटी हुई है। Rohtak Hindi News
वे आज जिला विकास भवन में श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 4 अगस्त को राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में जिला के सरपंचों, जिला परिषद सदस्य व ब्लॉक समिति के चेयरमैन की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
ग्रोवर ने कहा कि गुरुनानक देव जी ने अपना पूरा जीवन धर्म की रक्षा व गरीब लोगों की मद्ïद के लिए लगा दिया। उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी की विचाराधारा का सभी धर्मों के लोगों ने तर्क संगत माना है और सभी वर्गों के लोगों की उनके प्रति गहरी आस्था है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी महापुरुषों की जयंतियां सरकारी स्तर पर मना रही है। इसी कड़ी में सिरसा के पुलिस लाईन मैदान 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से गैर राजनैतिक है, इसलिए चुने हुए प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से श्री गुरुनानक देव जी में श्रद्घा रखने वाले लोगों को इस कार्यक्रम में लेकर जाये।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सारा प्रबंध राज्य सरकार द्वारा किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर लंगर की व्यवस्था की गई है। देश के सुप्रसिद्घ रागी जत्थे और कथा वाचक अपने प्रवचनों से संगत को निहाल करेंगे। इस प्रकार से सिरसा में एक भव्य नजारा देखने को मिलेगा।
जिला परिषद के चेयरमैन बलराज ने भी बैठक में चुने हुए प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे श्रद्घालुओं सहित इस पवित्र कार्यक्रम में भाग लें। उन्होंने कहा कि सिरसा जाने के लिए जिला परिषद की ओर से भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिला परिषद के सीईओ एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अमरदीप सिंह ने सहकारिता मंत्री का बैठक में स्वागत करने के साथ ही कार्यक्रम की व्यवस्थाओं बारे विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर डीडीपीओ अरविंद मलिक, सभी ब्लॉकों के डीडीपीओ, सरपंच, ब्लॉक समिति के चेयरमैन, जिला परिषद के सदस्य आदि मौजूद थे।
दुष्यंत चौटाला ने कारगिल के शहीदों को किया नमन
अनाज मंडी में किया पार्क का उद्घाटन
सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने बाद में नई अनाज मंडी स्थित नवनिर्मित पार्क को जनता को समर्पित किया। यह पार्क लगभग एक एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। पार्क के निर्माण के लिए मंडी विकास कोष के तहत लगभग पांच लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। ग्रोवर ने पार्क परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजबीर आर्य, वाइस चेयरमैन गुलशन परूथी, मनोज मक्कड़, हर्ष गिरधर, चेतना अरोड़ा, डिम्पल बुधवार, सतराम, सतीश गोयल, केहर यादव, राजसिंह घुड़ान, रमेश हुड्डा, राज कुमार चावला, राजू भूटानी, रिंकू कपूर व नेहा आदि मौजूद थे।
जय हिंद मंच ने कारगिल शहीदों की याद में निकाली जनसंपर्क यात्रा
हर्षित सैनी / रोहतक / कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज जय हिंद मंच ने 300 किलोमीटर की जनसंपर्क यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। यात्रा का शुभारम्भ जय हिंद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा, गृह मंत्रालय की निर्देशक चित्रलेखा शर्मा, संसद भवन के निर्देशक राजेन्द्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा के आयोजक एडवोकेट दिनेश भारद्वाज ने बताया कि इस यात्रा में 11 युवा साईकिलों द्वारा राष्ट्रभक्ति, पर्यावरण जल संरक्षण एवं लोकतंत्र की मजबूती का संदेश देते हुए आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 8 जिलों रोहतक, जींद, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, झज्जर होते हुए वापिस रोहतक आयेगी। Rohtak Hindi News
शुभारम्भ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि कारगिल पर विजय हासिल कर हमारे वीर जवानों ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया था। यह सीधी लड़ाई थी जिसमें पाकिस्तानी घुसपैठिये टाईगर हिल की चोटी पर कब्जा कर चुके थे, जिसे हमारे जांबाज जवानों ने अपनी जान पर खेलकर विजय हासिल की। इस युद्ध में लगभग 550 जवान शहीद हुए। जिनके लिए हमारे मन में हमेशा गर्व की भावना रहेगी। उन्होंने कहा कि हम सबको उन शहीदों को नमन करना चाहिये तथा उनकी याद में हर वर्ष कुछ न कुछ गतिविधियां होती रहनी चाहियें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश भारद्वाज ने कहा कि उनका प्रयास है कि इस यात्रा के जरिये समाज में सदभावना विकसित हो। उन्होंने कहा कि इतना समय बीत जाने के बावजूद भी हम जाति-पाति के झगड़ों में उलझे हुए हैं। सभी को चाहिए कि आपसी सामाजिक सद्भाव कायम करें तथा देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। Rohtak Hindi News
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के बीच में पड़ने वाले मार्गों पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं को मंच कार्यकर्त्ताओं द्वारा साफ करवा दिया गया है लेकिन कई जगह शहीदों की प्रतिमाओं पर धूल जमी पड़ी है, ऐसे में सभी को चाहिए कि वो शहीदों का सम्मान करते हुए वहां दिया जरूर जलाएं। इसके अलावा शहीदों के परिवारों की सुध लेकर उनकी समस्याओं को पूरा करने के लिए सभी को प्रतिबद्ध रहना चाहिए।
गृह मंत्रालय की निर्देशक चित्रलेखा शर्मा ने कहा कि इस यात्रा के द्वारा जय हिंद मंच समाज में यह संदेश देना चाहता है कि जाति, धर्म, क्षेत्र, गोत्र एवं राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठ कर काबलियत के आधार पर मतदान करें एवं लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पार्टियों का कमजोर होना अति आवश्यक है। हर घर तिरंगा व घर-घर तिरंगा का अभियान चलाया गया तथा सभी का आह्वान किया कि घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा स्थापित करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, राजकुमार शर्मा, बलजीत, डॉ. प्रेम हुड्डा, श्रीनिवास शर्मा, उमेद खेडी साध, विजय भारद्वाज, राजेन्द्र पहरावर, उपाध्यक्ष विजय भारद्वाज, अमित भारद्वाज, महेश, राज भारद्वाज, संदीप, हेमन्त गढ़ी सांपला, सत्यनारायण कंसाला, महताब, अमित धनखड़, गोपाल सेन, रामचन्द्र, बालू, लीलू, सुखबीर आदि मौजूद रहे।
28 को रोहतक में नई शिक्षा नीति 2019 के ड्राफ्ट पर होगा सेमीनार
छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन 28 जुलाई को 11 बजे स्वामी नितानंद पब्लिक स्कूल, रोहतक में नई शिक्षा नीति 2019 के ड्राफ्ट पर सेमीनार करने जा रहा है। सेमिनार में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सांई मुख्य वक्ता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मुकेश सेमवाल अन्य वक्ता के तौर पर अपना वक्तव्य रखेंगे।
यह जानकारी संगठन के प्रदेश सचिव हरीश कुमार ने देते हुए बताया कि आज कॉलेज व यूनिवर्सिटी में सीमित सीटें, सीट कटौती, महंगी फीस के कारण दाखिला पाना कठिन है और स्कूलों में आठवीं कक्षा तक बेरोकटोक पास प्रणाली ने शिक्षा के स्तर को मिट्टी में मिला दिया है। नतीजतन, सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या भयंकर रूप से घट गई है।
उनका कहना था कि छात्रों की कम संख्या का बहाना बनाकर हरियाणा सरकार लगातार सरकारी स्कूलों को बंद करती जा रही है। इससे प्राथमिक शिक्षा का 65 फ़ीसदी हिस्सा प्राइवेट स्कूलों के कब्जे में आ चुका है। यह सब शिक्षा का अधिकार कानून 2009 का ही दुष्परिणाम है।
संगठन के प्रदेश सचिव का कहना था कि इन समस्याओं का समाधान करना तो दूर, इन पर तनिक सा भी ध्यान देने के उलट केंद्र सरकार अचानक नई शिक्षा नीति 2019 का ड्राफ्ट लेकर आई है। इससे कई सवाल खड़े हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि इस ड्राफ्ट की अचानक जरूरत क्यों आई, इसके पीछे सरकार की असल मंशा क्या है, इसे जानने व समझने की जरूरत है। उन्होंने अध्यापक, प्रोफेसर, डॉक्टर, छात्र व शिक्षा से जुड़े सभी लोगों से इस सेमिनार में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की।