रोहतक के विकास का यू.पी. में ज्यूडिशियल में चयनित होने पर किया जोरदार स्वागत
हर्षित सैनी / रोहतक / अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के सदस्यों द्वारा आज सुनारों वाली गली में यू.पी. में ज्यूडिशियल में डी.ए. जयवीर वर्मा के पुत्र विकास का चयन होने पर स्वर्णकार संघ की ओर से पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया गया। Rohtak Hindi News
सुनारों वाली गली में आयोजित कार्यक्रम में संघ के महासचिव अमित वर्मा ने बोलते हुए कहा कि विकास का चयन यू.पी. में ज्यूडिशियल में होने में समाज में खुशी का माहौल हैं। विकास ने इस पद पर जाकर समाज को गौरन्वित किया हैं।
इस अवसर पर प्रधान जगदीश वर्मा, जितेन्द्र वर्मा एडवोकेट, अनिल वर्मा, विशम्बर लाल, संत लाल, सतबीर वर्मा, सुखबीर वर्मा, सतीश वर्मा, ऋषि वर्मा, संजय वर्मा, राज वर्मा, राधे वर्मा इत्यादि मौजूद थे।
31 को रोहतक में कर्मचारी करेंगे सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा : सांगवान
विधायक मंत्रियों की तर्ज पर पड़ौसी राज्य पंजाब के समान वेतनमान न देने, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ व पुलिस विभाग कर्मचारियों की मांगों के प्रति मुख्यमंत्री का कथन निंदनीय है। अत: चैप्टर बंद नहीं बल्कि अब सरकार के खिलाफ कर्मचारी जबरदस्त आन्दोलन शुरू करेंगे।Rohtak Hindi News
हमसा प्रवक्ता संदीप सांगवान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 जुलाई की बैठक में मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारी आंदोलन की घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हमसा) की आगामी 31 जुलाई को संघ कार्यालय रोहतक में होने वाली राज्य कार्यकारिणी का बैठक में सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों में कार्यरत मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारियों का सांझा संगठन भी शामिल होगा।
उन्होंने बताया कि पंजाब की तर्ज पर वेतनमान की मांग को लेकर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारी गत 10 वर्षों से आंदोलरत हैं लेकिन सत्ता पर काबिज नेता कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारियों ने पूर्व मंत्री हरमोहिंद्र चट्ठा के निवास स्थान कुरूक्षेत्र पर लगातार 477 दिन तक बड़ा आंदोलन चलाया था। Rohtak Hindi News
संदीप सांगवान के अनुसार आंदोलन के दबाव मेें 25 अगस्त, 2014 को मंत्रीमण्डल में प्रस्ताव पास कर 1 नवम्बर, 2014 में मिनिस्ट्रीयल स्टाफ व पुलिस विभाग कर्मचारियों पर पंजाब के समान वेतनमान लागू करने का फरमान जारी किया था। उन्होंने बताया कि भाजपा ने भी घोषणापत्र में इस मुख्य मांग को शामिल कर गाय व गीता पर हाथ रखकर लागू करने का दृढ् संकल्प किया था।
उन्होंने आरोप लगाया है कि अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंजाब के समान वेतनमान पर चैप्टर बंद करने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं लेकिन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारी इस अन्याय व शोषण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। Rohtak Hindi News
जिला रजिस्ट्रार की मनमानी के खिलाफ उपायुक्त से मिलेंगे आर्य प्रतिनिधि सभा के सभासद
अनूप कुमार सैनी / फर्मज एवं समितियां रोहतक के जिला रजिस्ट्रार की आर्य प्रतिनिधि सभा की गड़बड़ियों में सीधे हिस्सेदारी है और वहां से मोटी रकम मिलती है, जिस कारण आर्य प्रतिनिधि सभा की जानकारियां देने में हर तरह से अड़ंगे लगाए जा रहे हैं। यह आरोप आर्य प्रतिनिधि सभा के सदस्य महात्मा आनंद मुनि ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में लगाते हुए कहा कि जिला रजिस्ट्रार कार्यालय को न न्यायालय के नियमों की परवाह है, न हरियाणा सोसायटी रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन एक्ट की परवाह है। न ही आरटीआई एक्ट के नियमों को मान रहा है। इसलिए जिला उपायुक्त को ज्ञापन देकर जिला रजिस्ट्रार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
आनंद मुनि ने बताया कि दिसंबर 2018 में आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री योगेंद्र आर्य की बर्खास्तगी व अन्य सदस्यों की सदस्यता रद्द करने संबंधी एक अपील जिला रजिस्ट्रार के पास लगाई थी लेकिन ढीला मस्ती करते हुए 6 महीने बाद विगत 21जून को डिसमिस कर दिया गया जबकि इस अपील पर तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए थी।
उन्होंने बताया कि जिला रजिस्ट्रार के आदेश के खिलाफ स्टेट रजिस्ट्रार चंडीगढ़ के पास अपील करने के लिए उन्होंने उक्त केस संबंधित दस्तावेज जिला रजिस्ट्रार कार्यालय से मांगे तो देने से इनकार कर दिया। जब उन्होंने अपने वकील एनके सिंगल के माध्यम से नकल फार्म भर कर दिया तो दो-तीन दिन बाद जिला रजिस्ट्रार कार्यालय ने बताया कि यहां नकल फार्म पर नकल नहीं दी जाती। इसके अलावा हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन एक्ट 2012 के तहत यह दस्तावेज तुरंत दिए जाने चाहिए थे लेकिन जिला रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा उपलब्ध नहीं करवाए गए। फिर कहा कि आप आरटीआई लगाओ।
उन्होंने अपने वकील के माध्यम से आरटीआई लगाई तो जिला रजिस्ट्रार कार्यालय 10 जुलाई से रोजाना उन्हें चक्कर कटवा रहा है। इसी तरह करते करते 24 जुलाई को फोटोस्टेट करवा कर नकल तो दी गई लेकिन ना तो इनके साथ कवरिंग लेटर लगाया गया और ना ही सत्यापित प्रतियां दी। Rohtak Hindi News
जब इस बारे में कहा तो फिर कहा अगले दिन आ जाना और फिर सोमवार को भी इसी तरह से धोखा दिया गया और आज जब कार्यालय गए तो 24 जुलाई को सत्यापित प्रतियां लिखा हुआ कवरिंग लेटर तो दे दिया
लेकिन दस्तावेजों को सत्यापित करने से मना कर दिया कि इतने ज्यादा दस्तावेज सत्यापित नहीं किए जा सकते जबकि उन्होंने आरटीआई एक्ट के अनुसार कार्यालय में 950 रुपए भी जमा करवा दिए हैं।
आर्य प्रतिनिधि सभा के सदस्यों महात्मा आनंद मुनि, महात्मा धर्म मुनि, आचार्य राजेंद्र नैष्ठिक आदि का आरोप है कि सभा के प्रधान रामपाल के साथ मिलीभगत करके जिला रजिस्टर व उनके कार्यालय के सदस्य सभा से संबंधित जानकारियां छिपा रहे हैं, जिससे अंदेशा है कि कोई बड़ी घपलेबाबाजी चल रही है।
कल आर्य प्रतिनिधि सभा के सभासद जिला उपायुक्त से मिलकर जिला रजिस्ट्रार राजेश कुमार खेड़ा के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उन्हें सत्यापित जानकारियां उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे।
युवाओं को गंगा जल देकर कसम खिलाएंगे नशा छुड़वाएंगे : नवीन जयहिन्द
आम आदमी पार्टी की नशे के खिलाफ कावड यात्रा आज रोहतक में शिवालय में जल चढ़ा कर समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष नविन जयहिन्द सहित सभी कावड़ियों ने दिल्ली बाईपास स्थित शिवालय में जल चढ़ाया। Rohtak Hindi News
इसके बाद महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में शहीदी स्मारक पर जल चढ़ा कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कावड़ यात्रा को प्रदेश के युवाओं के नाम समर्पित करते हुए “नशा छुडाओ-युवा बचाओं” नाम दिया गया। यह यात्रा 28 जुलाई को हरिद्वार की हर की पैड़ी से शुरू होकर हरियाणा में पानीपत जिले में प्रवेश होकर शिवरात्री के दिन सुबह 9 बजे रोहतक पहुंची।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह कावड़ यात्रा पूरी तरह से समाजिक है। पिछले वर्ष प्रदेश की शांति व भाईचारे के लिए लेकर आए थे, अबकी बार प्रदेश के युवाओं के लिए यह यात्रा शुरू की गई है। जिस तरह से हरियाणा के युवा नशे का शिकार हो रहे हैं, उसको लेकर आम आदमी पार्टी ने यह कावड यात्रा शुरू की थी। भोले भक्तों कावड़ियों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी नशे के खिलाफ जंग जारी रखेंगी और और युवों को जागरूक करने का काम करेगी। युवाओं के बीच जाएंगे और गंगा जल देकर नशा छोड़ने की कसम दिलाएंगे।
प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि हरियाणा के चीते जैसे युवा आज चिट्टे का शिकार हो रहे हैं। जब महिलाओं तक में नशा इतना फैला गया है कि एक महिला की मौत हो गई तो युवाओं के क्या हालात होंगे। पंजाब से भी ज्यादा आज हरियाणा में नशा फ़ैल रहा है। सरकार और प्रशासन पूरी तरह से धृतराष्ट्र बनी हुई है क्योंकि सरकार व प्रशासन की सहमति के बिना कोई पानी तक नहीं बेच सकता तो प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर नशा का कारोबार कैसे चल रहा है।
वहीं प्रदेशाध्यक्ष ने दुर्घटना में मारे गए कावड़ियों पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ये बड़े दुःखद घटना है, जिस तरह से भोले के भक्तों के साथ घटना घटी है। इस दुःख की घड़ी में वे परिवार के साथ हैं। सरकार परिवार की मदद के लिए दस-दस लाख रुपए का मुआवजा दे।
इस अवसर पर रोहतक लोकसभा अध्यक्ष अश्विनी दुल्हेड़ा, करनाल लोकसभा संगठन मंत्री अनूप संधू, करनाल जिला अध्यक्ष बलबीर नरवाल, रोहतक जिला अध्यक्ष महाराज सिंह, रजेय कुमार, अंकित कादयान, संदीप घरौंडा, प्रवीन मुदगिल, सिकन्दर बल्हारा, मुनिपाल अत्री व सरोज बाला सहित सभी पदाधिकारी मोजूद थे।