Rohtak News

सभी हमलावरों को गिरफ्तारी होने तक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे डी.पी.ई./पी.टी.आई. : हसला

OmExpress News / हर्षित सैनी / रोहतक / डी.पी.ई. ओमबीर के ऊपर हुए कातिलाना हमले के विरोध में तथा सभी हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज 24 अगस्त को प्रात: 8 बजे से रा.व.मा.विद्यालय सुंडाना, कलानौर, रोहतक का समूचे स्टाफ सहित हरियाणा के विभिन्न स्कूलों के डी.पी.ई./पी.टी.आई. सैंकड़ों की संख्या में कलानौर के ब्लाक एज्यूकेशन कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे गए। Rohtak News 24 August

कलानौर हसला के ब्लॉक प्रधान वीरेंद्र सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक हरियाणा पुलिस द्वारा सभी हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करेगी, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

इधर पुलिस सूत्रों से पता चला है कि अभी तक केवल छ: आरोपियों की गिरफ्तारी किया जा सका है जबकि हमले में करीब 20 से 25 आदमी शामिल बताएं जा रहे हैं। कलानौर हसला के ब्लॉक प्रधान के अनुसार ग्यारहवीं कक्षा के छात्र रोहिल पुत्र जयबीर के कहने पर उसके साथ गत 20 अगस्त को दोपहर बाद 02:10 बजे स्कूल में जबरदस्ती घुसे एक मंडासा बांधे एक व्यक्ति और एक महिला भी शामिल थी।

garden city bikaner

उन्होंने कहा कि आरोपी छात्र रोहिल सहित उपरोक्त दोनों आरोपियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित होनी चाहिए वरना हमारी अनिश्चित कालीन हङताल पूर्ण रुप से जारी रहेगी। Rohtak News 24 August

हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी ने सरकार पर विभाग को निजीकरण करने का लगाया आरोप, चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा

हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी ने लगातार आंदोलन को बढाते हुए चरणबद्ध आंदोलन करने की रूप रेखा तैयार की है। शनिवार को रोडवेज कर्मचारी यूनियन मुख्यालय में तालमेल कमेटी की बैठक वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र सिंह धनखड़, इन्द्र बदाना, दलबीर किरमारा व अनूप सहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें किलोमीटर स्कीम को सिरे से रद्द करवाने, परिवहन बेडे में रोडवेज गाडियों की संख्या जनता की आबादी के अनुसार बढ़वाने, राज्य में चल रहे अवैध वाहनों पर पूर्ण रोक लगाने, आंदोलन के दौरान एस्मा तथा सभी प्रकार की कारवाई समाप्त करवाने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई।  Rohtak News 24 August

कर्मचारी नेताओं ने बताया कि प्रथम चरण में किलोमीटर स्कीम को सिरे से रद्द करवाने के लिए तीन सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री व केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। दूसरे चरण में चार सिंतबर से 14 सितम्बर तक चार टीमों के नेतृत्व में पूरे हरियाणा रोडवेज के 24 डिपुओं का दौरा करते हुए सरकार की वायदा खिलाफी के बारे में अवगत कराया जाएगा। Rohtak News 24 August

उनका कहना था कि इसके बावजूद सरकार वार्ता की मेज पर मांगों का समाधान नहीं करती है तो 22 सितम्बर को पानीपत जिले के इसराना कस्बे में राज्य स्तरीय नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठन, जनसंगठन, ग्राम पंचायते व गणमान्य नागरिक शामिल होंगे और उसी दिन विचार विमर्श करते हुए जनता से सीधा जुडाव रखने वाले परिवहन विभाग को निजी हाथों में जाने से बचाने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी।

thar star enterprises new

कर्मचारी नेताओं ने विगत में किलोमीटर स्कीम बारे किए गए लम्बे आंदोलन में सभी कर्मचारी संगठनों एवं जनता द्वारा किए गए सहयोग का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनसहयोग के कारण ही रोडवेज का इतना बडा आंदोलन सफल हो पाएगा। उन्होंने इस विषय में सभी कर्मचारी संगठनों व जनता से निजीकरण के खिलाफ भविष्य में लड़ी जाने वाली लड़ाई में सहयोग की अपील की है ताकि परिवहन जैसे जनहित विभाग का निजीकरण न हो सके। बैठक में सरबत सिंह पुनिया, पहल सिंह तंवर, कृष्ण सुहाग, दिनेश हुड्डा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।