विद्यार्थी होटल एंड टूरिज्म में रोजगार ढूंढ़ने की जगह स्टार्ट अप से बेहतर कॅरियर बनाएं : राकेश पुरी
OmExpress News हर्षित सैनी / रोहतक / होटल एंड टूरिज्म तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है। विद्यार्थी इस क्षेत्र में रोजगार ढूंढ़ने की जगह स्टार्ट अप से बेहतर कॅरियर बनाएं। यह उद्गार आईएचएम, शिमला के पूर्व विभागाध्यक्ष राकेश पुरी ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) में आयोजित विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम में व्यक्त किए। Rohtak News 6 August 2019
अपने प्रेरणादायी संबोधन में विशेष वक्ता राकेश पुरी ने विद्यार्थियों को होटल एंड टूरिज्म में उद्यमिता की राह अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज रिटेल्स एंड लोजिस्टिक्स, एयरलाइन्स, रेलवे, हास्पिटल कैटरिंग, एकेडमिक्स, रिसर्च आदि क्षेत्रों में होटल एंड टूरिज्म पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर हैं। उन्होंने आईएचटीएम की उपलब्धियों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
आईएचटीएम के निदशक प्रो. आशीष दहिया ने इस विशेष व्याख्यान के लिए राकेश पुरी का आभार जताया। इस अवसर पर प्राध्याक डा. मनोज, डा. अनूप, डा. सुमेघ, डा. गोल्डी पुरी, डा. ज्योति, डा. शिल्पी समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। Rohtak News 6 August 2019
डा. मंगल सेन चेयर 13 को करेगी राज्य स्तरीय प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की डा. मंगल सेन चेयर 13 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे से राज्य स्तरीय प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। Rohtak News 6 August 2019
डा. मंगल सेन चेयर की निदेशिका प्रो. लवलीन ने बताया कि इस प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग, एमडीयू से संबद्ध महाविद्यालय, हरियाणा के अन्य महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय की टीमें भाग ले सकती हैं। टीमों का पंजीकरण 13 अगस्त को प्रात: 10 बजे किया जाएगा। प्रत्येक टीम में दो प्रतिभागी होंगे। हर टीम के साथ शिक्षक प्रभारी साथ होना चाहिए।
विजयी टीमों को प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय पुरस्कार नगद राशि दी जाएगी। इसके अलावा तीन प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रो. लवलीन ने बताया कि प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन, स्वतंत्रता सेनानी, स्वतंत्रता आंदोलन के महत्त्वपूर्ण मील के पत्थर, आदि पर केंद्रित रहेगी। यह कार्यक्रम स्वराज सदन में आायोजित किया जाएगा।
प्रोजेक्ट फेलो की एक सीट हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू 31 को
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के फार्मेसी विभाग में प्रोजेक्ट फेलो की एक सीट के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 31 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। Rohtak News 6 August 2019
फार्मास्यूटिकल साईंसेज संकाय के डीन तथा प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर प्रो. मुनीष गर्ग ने बताया कि यूजीसी-सैप-डीआरएस-टू प्रोजेक्ट फैलो के लिए पात्र इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त को विभागाध्यक्ष कार्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट या फिर विभाग के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
यूथ रेडक्रॉस वालंटियर्स के लिए 31 तक एनरोलमेंट होगा
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में सत्र 2019-2020 में यूथ रेडक्रॉस वालंटियर्स के लिए 31 अगस्त तक एनरोलमेंट होगा।
यूथ रेड क्रॉस के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि यूटीडी के वे विद्यार्थी जो यूथ रेड क्रॉस वालंटियर्स बनना चाहते हैं, वे अपने विभागीय कार्यालय या फिर यूथ रेड क्रॉस कार्यालय से आवेदन फार्म लेकर यूथ रेड क्रॉस कार्यालय में 31 अगस्त तक जमा करवा सकते हैं।
एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु फिजिकल काऊंसलिंग 7 को
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के विधि विभाग में एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए की फिजिकल काउंसलिंग 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी। Rohtak News 6 August 2019
विभागाध्क्ष प्रो. ए.एस. दलाल ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। 12 बजे मेरिट लिस्ट डिस्प्ले की जाएगी। तदुपरांत एडमिशन काऊंसलिंग प्रारंभ होगी।
इंडक्शन प्रोग्राम 7 को
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटैक्नोलोजी विभाग में 7 अगस्त को इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।
सीएमबीटी की निदेशिका प्रो. पुष्पा दहिया ने बताया कि यह प्रोग्राम प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को विभाग एवं विश्वविद्यालय के नियमों, गतिविधियों एवं उपलब्धियों से रूबरू करवाया जाएगा।
साफ्ट स्किल्ज एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम 10 से : जगबीर राठी
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) का अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर डिफेंस सर्विसेज 10 से 25 अगस्त तक साफ्ट स्किल्ज एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन करेगा।
युवा कल्याण विभाग के निदेशक डा. जगबीर राठी ने बताया कि इस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थी 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन फार्म स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर स्थित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना निदेशक सेवानिवृत कर्नल डीएस देसवाल से मोबाइल नंबर 9899858202 तथा परियोजना सहायक संदीप कुमार से मोबाइल नंबर 8816079775 से संपर्क किया जा सकता है।
छेड़छाड़ पीडित महिला ने खोली पुलिस की पोल
जिले की कानून व्यवस्था किस तरह से खराब हो चुकी है, उसकी मिसाल समय-समय पर देखने को लगातार मिलती रहती है। ताजा मामला जिला पुलिस से जुड़ा हुआ है, जो पीड़िता को न्याय देने की बजाए आरोपियों को बचाती ज्यादा नजर आती है। इससे आम लोगों के मन में न्याय व्यवस्था के प्रति सवाल पैदा होना लाजमी है। इस मामले में पीड़िता के साथ न केवल नाइंसाफी हुई बल्कि पुलिस द्वारा उसके पूरे परिवार को प्रताड़ित कर आरोपी पक्ष को खुलेआम फायदा पहुंचाया गया।
पीड़ित महिला ने आज स्थानीय मैना पर्यटक केंद्र पर पत्रकारों से अपना दर्द सांझा करते हुए प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई तथा पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर एक सप्ताह में आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो वह मजबूरन लघु सचिवालय परिसर में धरना देने को मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों की होगी।Rohtak News 6 August 2019
उत्तम विहार कालोनी निवासी प्रसन्नता देवी ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि उनका एक प्लाट गली नं. 5 में है तथा 1 जुलाई को मैं अपने प्लाट की तरफ गई थी तो प्लाट के साथ वाले घर का पड़ौसी सुखबीर ने उसे बहाने से घर के अन्दर बुलाया तथा गंदी हरकतें शुरू कर दी। उसकी गलत नीयत देखकर मैं भागने लगी तो उसने पीछे से पकड़ लिया तथा धमकी दी कि किसी को बताना मत मैं पुलिस में हूं तथा तुम्हारे पूरे परिवार को मार दूंगा।
उन्होंने बताया कि 3 जुलाई की शाम को मैं अपने पति के साथ दोबारा अपने प्लाट में किसी काम से गई तो रास्ते में सुखबीर ने वहां जातिसूचक शब्द कहे और गालियां दी। उनका कहना था कि मैं पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हूं और मेरा लडक़ा भी पुलिस बस स्टैंड चौंकी पर तैनात हैं। तुम सबको जान से मरवा दूंगा। इसी कहासुनी में उसने अपने तीनों बेटों को बुला लिया तथा मेरे बड़े लड़के सुरजीत को घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी।
पीड़िता ने बताया कि इस सम्बन्ध में हमने पीसीआर को फोन किया और दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अधीक्षक के कहने पर महिला थाने में हमारी शिकायत पर एफआईआर नं. 56 दिनांक 5 जुलाई, 2019 को भादंस की धारा 323 तथा 354-ए के तहत आरोपी सुखबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी सुखबीर का एक बेटा अमन कादियान का पहले भी आरक्षण मामले में लूटपाट में संलिप्त था। जिसकी विभागीय पूछताछ में भी नाम था तथा यह अपराधी प्रवृत्ति का आदमी है जबकि दूसरा बेटा अजय कादियान पुलिस चौंकी बस स्टैंड पर तैनात है, जोकि अर्बन एस्टेट थाने के अन्तर्गत आती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अमन कादियान को अजय कादियान पुलिस से बचाता रहता है। अब उसने जालसाजी तथा पद का दुरूपयोग करते हुए अपने रिश्तेदार अमन पुत्र अनूप के साथ मिलकर एक झूठी एफआईआर नं. 279 दिनांक 5-7-2019 मारपीट तथा अन्य धाराओं के तहत उसके पूरे परिवार का नाम लिखवाते हुए लिखवा दी गई, जोकि पूरी तरह झूठी है।
प्रसन्नता देवी ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली यह रही कि उन्होंने उसकी एफआईआर पर कोई कार्यवाही नहीं करते हुए उल्टे उसके परिवारजनों पर एफआईआर दर्ज कर हमें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए अदालत में पेश किया गया। जहां पर न्यायाधीश ए.एस. नारंग ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें जमानत दी। इस बात की शिकायत 4 व 8 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को, 11 जुलाई को सीएम विंडों पर, 17 जुलाई को जिला उपायुक्त को, 18 जुलाई को आई.जी. को, 29 जुलाई को पुलिस अधीक्षक तथा 1 अगस्त को जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर न्याय के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक आरोपी सुखबीर को पुलिस ने हाथ तक नहीं लगाया है।
इसके अलावा अब अजय कादियान के कहने पर पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारी मुझे अपना केस उठाने की धमकियां दे रहे हैं। जिससे पुलिस अधिकारियों की आरोपी से मिलीभगत की साफ बू आ रही है। अधिकारियों के इस रवैये से हम हैरान हैं कि लोगों की सुरक्षा का दंभ भरने वाली रोहतक पुलिस अपराधियों के इशारों पर किस कदर नाच रही है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ आरोपी सुखबीर, अजय, अनूप, अमन व भतीजा सुखबीर व उसका परिवार दबंगई करते हुए उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे उन्हें लगातार जान का खतरा बना हुआ है।
प्रसन्नता देवी ने कहा कि जिस देश में महिलाओं को न्याय न मिलता हो उस देश में रहने का क्या फायदा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की दर-दर की ठोकरें खाने के बाद वे जनता की अदालत मीडिया के समक्ष अपनी पीडा रख रही हैं ताकि उसे न्याय मिल सके और फिर दोबारा कोई सुखबीर जैसा इंसान किसी महिला की इज्जत के साथ न खेल सके। Rohtak News 6 August 2019
पीड़िता के पति रोहतास सिंह एक पूर्व सैनिक है। उन्होंने आईएएस अधिकारी रामनिवास के पास पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत भेजी है और जिला सैनिक बोर्ड से लेकर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ तक शिकायत भेजकर मदद की गुहार लगाई है।
रोहतास सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उनका जीना मुहाल किया हुआ है तथा कॉलोनी में न रहने देने के लिए गुंडागर्दी कर रहे हैं जबकि मेरा प्लाट बिकवाने तक की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम कोई भी बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी आरोपियों, जिला प्रशासन व सरकार की होगी।