Rohtak News 8 October

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मैदान में उतरे उपायुक्त वर्मा

हर्षित सैनी / रोहतक / मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर एस वर्मा आज स्वयं मैदान में उतर आए। उन्होंने आज समाज सेवी संस्था रेडी टू हेल्प (आरटीएच) के साथ मिलकर न केवल गांव पहरावर में साइकलिंग की बल्कि अपने मुख से चाहे कोई मजबूरी है, फिर भी मतदान जरूरी है, के नारे लगवाए। Rohtak News 8 October

आरटीएच के स्वयं सेवकों तथा ग्रामीणों ने इस नारे को गुंजायमान कर दिया। साइकलिंग करने वाले आरटीएच के स्वयंसेवकों ने अपनी सभी साइकिलों पर मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी स्लोगनों की पट्टीकाएं लगा रखी थी। साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व उपायुक्त आरएस वर्मा ने मतदाताओं विशेषकर नए मतदाताओं का आह्वान किया कि वे इस बार चुनाव में मतदान करके अपनी पसंद की सरकार बनाने में भागीदार बने।उन्होंने कहा कि सोच समझकर अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें।

चुनाव आयोग के भी निर्देश है कि मतदान का प्रतिशत बढ़े ताकि लोकतंत्र को और अधिक मजबूती मिल सके। श्री वर्मा ने कहा कि पुराने चुनाव और मौजूदा चुनाव प्रबंधों में दिन रात का अंतर है। अब चुनाव प्रबंध में अधिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाने लगा है, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहती है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को स्वतंत्र, निष्पक्ष व निडर होकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम की आयोजक संस्था आरटीएच की सराहना करते हुए वर्मा ने कहा कि यह संस्था समाज की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आरटीएस द्वारा रक्तदान शिविर, महिला सशक्तिकरण, गरीब छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री व वस्त्र वितरण तथा बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने आदि में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

Sanjay Daiya Vijay Dashmi

वर्मा ने आरटीएच के पदाधिकारियों के स्वयंसेवकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे इसी तरह से समाज सेवा के कार्य में पूरे साहस व हौंसले के साथ जुटे रहे। जिला प्रशासन भी आरटीएच की सहायता करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा।

आरटीएच के संस्थापक अध्यक्ष विजय सैनी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त आर एस वर्मा का स्वागत करते हुए उनको विश्वास दिलाया कि भविष्य में जिला प्रशासन की ओर से संस्था को जो भी निर्देश मिलेगा, उसे तत्परता के साथ क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 2 वर्ष के छोटे से कार्यकाल में संस्था को 11 बार सम्मानित किया जा चुका है।

सैनी बताया कि आरटीएच की यह 5वीं साईकल रैली थी। इससे पूर्व वे पानी बचाओ, रक्तदान, पर्यावरण तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर साइकिल रैली निकाल चुके हैं। इसके अलावा आरटीएच गरीब व झुग्गी झोपडियों में रहने वाले बच्चों की सहायतार्थ तथा केरल आई बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए विशेष अभियान चला चुकी है। Rohtak News 8 October

इस मौके पर सतपाल सिंह, सुरेश सैनी, रोहताश आर्य, रामेश्वर किरोड़ीवाल, दया चंद, देवी सिंह, मुकेश बागड़ी, प्रवीण तोंदवाल, सतबीर कोच, जिले सिंह बागड़ी, मनीष एडवोकेट, अशोक कादियान, डॉ. राजेश सैनी, नवीन, नरेश कपूर, अश्वनी, शशांक, संदीप आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
डीसी ने दी दशहरा पर्व की शुभकामनाएं

उपायुक्त आर एस वर्मा ने इस मौके पर जिलावासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई का प्रतिक है। चूंकि विधानसभा चुनाव प्रक्रिया चल रही है इसलिए हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि राजनीति से भी बुराई का खात्मा हो।

हरियाणवी ताऊ ने मतदाताओं को किया जागरूक

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टी सिपेशन (स्वीप) के तहत लघु सचिवालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने लोकगीतों के माध्यम से मतदाताओं को 21 अक्टूबर को मतदान करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में हरियाणवी ताऊ बन कर आए डॉक्टर आनंद शर्मा का विशेष आकर्षण रहा। उन्होंने हरियाणवी बोली में लोगों को मतदान के महत्व के बारे बताया और मतदान की अपील की।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस वर्मा ने बताया कि चुनाव हरियाणा का त्यौहार है। इस महापर्व में महिला एवं पुरूष, युवा एवं युवतियां, वृद्धजन मतदाताओं यानि सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत विधानसभा आम चुनाव 2019 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Thar Star Enterprises Dussehra

इस कार्यक्रम के तहत जिला के शिक्षण संस्थाओं में जहां युवाओं को मतदान के बारे में प्रेरित किया जा रहा है। अलग-अलग संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा के चुनाव में मतदान करने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में वोट के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में प्रयोग किया जाता है। इस मौलिक अधिकार के कारण ही हम अपनी मनपसंद के उम्मीदवार या पार्टी को सत्ता में ला सकते हैं। मतदाताओं को निष्पक्ष रूप से अन्तर-आत्मा की आवाज पर एक अच्छे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। Rohtak News 8 October

डीसी व एसपी वलनेरबल क्षेत्रों का करें संयुक्त निरीक्षण : पंकज यादव

रोहतक मंडल के आयुक्त पंकज यादव ने मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वलनेरबल क्षेत्रों व मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण करें।

वे लघु सचिवालय के सभागार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की अपेक्षा विधानसभा चुनाव अधिक संवेदनशील होता है। इसलिए पहले से ही अलर्ट रहना होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी न जा सके, वहां पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी जरूर निरीक्षण करें ताकि पहले से ही संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान हो सके और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कदम उठाए जा सकें।  Rohtak News 8 October

मंडल के आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को निरंतर फील्ड में रखें ताकि पहले से ही यह मालूम हो कि मतदान केंद्र कौन सी लोकेशन पर स्थित है और क्षेत्र के लोगों से जानकारी प्राप्त करें कि कहीं वहां पर शांति व्यवस्था को लेकर खतरा तो नहीं है।

उनका कहना था कि मंडल के अंतर्गत आने वाली सभी हॉट सीट पर विशेष फोकस करना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग अथवा माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की जाए और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।

उन्होंने आदर्श आचार संहिता की अनुपालना बेहतर ढंग से की जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि जिन क्षेत्रों में स्टार प्रचारक आने हैं। वहां पर पहले से ही तैयारी कर ली जाए स्टार प्रचार को के कार्यक्रमों की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाए। पंकज यादव ने बाहर से आने वाली पैरामिलिट्री फोर्स के ठहरने के प्रबंधों बारे में दिशा निर्देश जारी की।

मंडलायुक्त ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा और इस दौरान अंधेरा हो जाएगा। इसलिए मतदान केंद्रों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था का प्रबंध भी किया जाए। उन्होंने महिला मतदान केंद्रों के बारे में भी निर्देश देते हुए कहा कि इन मतदान केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

बैठक में रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार ने बताया कि चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस ने हर फ्रंट पर अपना कार्य आरंभ कर दिया है। चुनाव को लेकर गठित विभिन्न टीमों का आपसी तालमेल हो गया है। उन्होंने हथियार जमा कराने तथा विभिन्न मुकदमों के बारे में भी जानकारी दें। उन्होंने निर्देश दिए कि पेट्रोलिंग पार्टियां भी अभी से पेट्रोलिंग शुरू कर दें। ताकि उन्हें अपने अपने क्षेत्रों अच्छे से जानकारी हो जाए।

बैठक में प्रत्येक जिले के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने एक-एक करके चुनाव की तैयारियों के संबंध में अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपायुक्तों ने मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाएं, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए उठाए गए कदम, रेंडमाइजेशन, वलनेरबल लोकेशन तथा मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधा आदि के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षकों ने नशीला पदार्थ निरोधक अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किए गए मामलों, भगोड़े अपराधियों व बेल जंपर आदि की गिरफ्तारी के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक में रोहतक के उपायुक्त आरएस वर्मा व पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, सोनीपत के उपायुक्त अंशज सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा गोदारा, भिवानी के उपायुक्त सुजान सिंह व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, झज्जर के उपायुक्त संजय जून व एसएसपी अशोक कुमार, चरखी दादरी के उपायुक्त धर्मवीर सिंह व पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, सोनीपत के डीएसपी जितेंद्र सिंह व रोहतक के नगराधीश महेश कुमार आदि मौजूद थे।

लघु सचिवालय भवन पर जागरूकता के लिए लगाया गुब्बारा

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज लघु सचिवालय भवन की छत पर एक बड़ा गुब्बारा लगाया गया। इस गुब्बारे पर हरियाणा का त्यौहार विधानसभा चुनाव 2019 तथा मतदान की तिथि 21 अक्टूबर लिखा गया है। इस अवसर पर उपायुक्त आरएस वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

एफ आई आर बारे दी जानकारी  – Rohtak News 8 October

हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार 8 अक्तूबर तक जिला एवं सत्र न्यायाधीश एएस नारंग एंव सीजेएम खत्री सौरभ के मार्गदर्शन में पुरानी आईटीआई ग्राऊंड रोहतक के प्रांगण में दस दिनों तक चलने वाले कानूनी जागरुकता व साक्षरता कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक के पैनल के वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप द्वारा आज एफआईआर (फस्ट इन्फोर्मेशन रिपोर्ट ) के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

कश्यप ने बताया कि किसी अपराधिक घटना के संबंध में पुलिस के पास कार्यवाही के लिए दर्ज की गई सूचना को प्राथमिकी या एफआईआर कहा जाता है यह एक लिखित दस्तावेज होता है। जो भारत, पाकिस्तान व जापान आदि देशों की पुलिस द्वारा किसी संज्ञेय अपराध की सूचना प्राप्त होने पर तैयार किया जाता है। यह सूचना प्राय: अपराध से पीडित व्यक्ति द्वारा पुलिस के पास एक शिकायत के रूप में दर्ज की जाती है। कोई भी नागरिक किसी भी अपराध के बारे में पुलिस को मौखिक या लिखित रूप से सूचित कर सकता है।

अपराध किसी भी जिले के किसी भी स्थान पर हुआ हो यदि वह संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है तो किसी भी पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। जीरो एफआईआर हो या एफआईआर, पीड़ित को यह अधिकार है कि वह इसे पढकर या सुन लेने के बाद ही उस पर हस्ताक्षर करें।

Hotel Vrindavan Bikaner

उन्होंने बताया कि भारत में हर नागरिक को शिकायत के रूप में एफआईआर दर्ज कराने का अधिकार है। किंतु कई बार पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती तो इस स्थिति में सीआरपीसी की धारा 156(3)के तहत संबंधित न्यायालय का सहारा लेना पड़ता है। इसी संबंध में उच्च न्यायालय दिल्ली द्वारा 9 जुलाई, 2010 को शुभंकर लोहारका बनाम स्टेट आफ दिल्ली के मुकदमें में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप, विभिन्न कॉलोनियों से आए हुए काफ़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।  Rohtak News 8 October

सेवादार का पर्स हुआ गुम

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय रोहतक के सेवादार धर्मवीर सिंह का पर्स आज सायं लघु सचिवालय के समीप गुम हो गया। इस पर्स में नगदी के अलावा कई महत्वपूर्ण आईडी है। अगर किसी व्यक्ति को यह पर्स मिले तो इसकी सूचना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के सामने स्थित डीपीआरओ कार्यालय अथवा मोबाइल नंबर 9728650445 पर दें।

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करें राजनीतिक दल : गंधम चंद्रुडू

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 61-गढ़ी-सांपला-किलोई व 60-महम विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक गंधम चंद्रुडू ने चुनाव लड़ रहे विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का शक्ति से पालन करने के निर्देश देते हुए कहा है कि चुनाव आयोग का आदर्श आचार संहिता को लागू कराने पर विशेष फोकस है। Rohtak News 8 October

चंदु्रडू विकास सदन के सभागार में गढ़ी-सांपला-किलोई व महम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे पार्टी के कार्यालयों पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए साइज के ही झंडे व बैनर लगाए।

उनका कहना था कि अगर निर्धारित मापदंडों से हटकर बैनर अथवा झंडे लगाए गए तो इसे चुनाव आचार संहिता उल्लंघन माना जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार सरकारी इमारतों पर प्रचार सामग्री लगाता है तो उसके खिलाफ डिफेसमेंट एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी खम्बों का भी झंडे आदि लगाने के लिए इस्तेमाल न किया जाए।

गंधम चंदु्रडू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार की अनुमति लेने के लिए गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र के लिए सीआर पोलीटेक्निक कॉलेज की वर्कशॉप में सैल बनाया गया है तथा महम विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम कार्यालय महम में सैल का गठन किया गया है। अनुमति सैल में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। पहले आओ-पहले पाओ के सिद्घांत पर अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुमति के लिए सुविधा पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि इस बार हर मतदान केंद्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी लगाई जायेगी। इस मशीन के लगने से एक व्यक्ति के मतदान करने पर सात सैकेंड का समय अतिरिक्त लगेगा। मशीन की स्क्रीन पर मतदाताओं को एक पर्ची दिखाई देगी, जिससे उसे यह पता चलेगा कि उसने किस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया है।

उन्होंने कहा कि जाति व धर्म के आधार पर टिप्पणियां करना कानून अपराध है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सोशल मीडिया की इस प्रकार की पोस्टों से दूर रहने का आग्रह किया है। आपत्तिजनक पोस्ट पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि डयूटी देने वाली फ्लाईंग स्कवेड व अन्य टीमों के साथ अच्छा व्यवहार करें। अगर कोई अभद्र व्यवहार करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में एसडीएम महम अभिषेक मीणा एवं एसडीएम सांपला अमरदीप सिंह व डीएसपी, रूरल डवलपमेंट के प्रोजेक्ट ऑफिसर दर्शन सिंह राठी के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साहित्यकार मधुकांत को मिला विद्या देवी स्मृति लघुकथा साहित्य सारस्वत सम्मान

अनूप कुमार सैनी /  हरियाणा प्रादेशिक हिंदी साहित्य सम्मेलन सिरसा द्वारा संचालित हरियाणा प्रादेशिक लघुकथा मंच द्वारा रोहतक के, हरियाणा साहित्य अकादमी के बाबू बालमुकुंद गुप्त साहित्य सम्मान से सम्मानित मधुकांत को लघुकथा के विकास एवं संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान हेतु अखिल भारतीय सम्मेलन में मातुश्री विद्या देवी स्मृति लघु कथा साहित्य सारस्वत सम्मान, मंचासीन मुख्य अतिथि लाजपत राय गर्ग, अध्यक्ष डॉ. प्रेम कंबोज, विशिष्ट अतिथि पवन कुमार गर्ग, संयोजक प्रोफेसर रूप देवगुण डॉक्टर शील कौशिक, हरीश सेठी, राजकुमार निजात द्वारा प्रदान किया गया। इसी समारोह में रोहतक के वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर शामलाल कौशल को भी लघुकथा सेवी सम्मान 2019 से नवाजा गया।

प्रथम सत्र में मधुकांत की पुस्तक समाज उत्थान की लघुकथाएं तथा लेखक विजय विभोर के लघुकथा संग्रह फिर वही पहली रात का लोकार्पण भी हुआ। ज्ञातव्य है कि लोकार्पिक पुस्तक मधुकांत का लघुकथा संग्रह, लघुकथा विधा पर 20वीं पुस्तक है तथा विजय विभोर का दूसरा लघुकथा संग्रह प्रकाशित हुआ है!

लोकार्पित पुस्तकों में लघुकथा मंजूषा जिसका संयोजक विजय विभोर ने किया और संपादन रूप देवगुण, लाजपत राय गर्ग तथा ज्ञान प्रकाश पीयूष ने किया है। सिरसा साहित्य सदन के सभागार में देश के लगभग 100 साहित्यकार उपस्थित थे, जिसमें 11 साहित्यकारों को लघुकथा विधा में सशक्त काम करने के लिए सम्मानित किया गया।

बसपा प्रत्याशी अशोक शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के समर्थन में अपना नामांकन लिया वापस

गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी अशोक शर्मा पुत्र चांद राम ने हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता कांग्रेस प्रत्याशी चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के समर्थन में अपने सैंकड़ों साथियों के साथ आज अपना नामांकन वापस ले लिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा ने उनके फैसले का स्वागत करते हुए उनको पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर बसपा प्रत्याशी अशोक शर्मा ने कहा कि समाज को आपस में बांटने वाली ताकतों से हरियाणा को यदि कोई बचा सकता है तो वो सिर्फ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही हैं। उनकी नीतियों से प्रभावित होकर ही आज उन्होंने अपना नामांकन वापस लेने का फैसला लिया। इस मौके पर धामड़ गांव के अजमेर, प्रदीप नरवाल-रिठाल, राजबीर एवं प्रमोद घिल्लौड़, रामेहर काहनी, आनंद जसिया, सुभाष आदि सैंकड़ों साथियों ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का समर्थन करने का ऐलान किया।