बीकानेर। अपने 4000 पलासियों के नि:शुल्क वितरण के लक्ष्य की और बढ़ते हुए रोटरी मरुधरा के साथियों ने आज लालगढ़ स्थित मस्जिद में माह रमजान के जुम्मे की नमाज अदा करने आये रोजेदार भाइयों के बीच किया। रोटरी क्लब मरुधरा के अध्यक्ष श्री रूपीन कल्याणी ने बताया की रोजेदार भाइयों से बेहतर प्यास और पानी की कीमत का अंदाजा आज कोई नहीं लगा सकता। और इस चिलचिलाती धुप में प्यासे को जल मिल जाए तो सच में यूँ लगता है जैसे जीवन मिल गया हो।
रोटेरियन शकील अहमद ने रोजे के बावजूद वहां सेवायें दे कर अपने सेवा और संस्कार का साक्षात परिचय दिया। इनका सहयोग देने आये रोजेदार भाई असलम खान, शहनवाज खान आदि ने इस वितरण कार्य में भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन राजेश बवेजा ने बताया की आज रोजेदार भाइयों के बीच 500 से अधिक प्लासियों का वितरण किया गया।
साथ ही उन्होंने बताया की रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा ने इस वर्ष 4000 पलासियों का नि:शुल्क वितरण का लक्ष्य रखा है। अभी तक 3700 से अधिक का वितरण हो चुका है। कार्यक्रम में सचिव श्री पुनीत हर्ष ने सेवाएं देने के लिए पधारे सभी रोटेरियन का आभार व्यक्त किया।