बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर आध्या द्वारा बच्चो व महिलायों के लिए अन्त्योदय नगर स्थिति करणी माता मंदिर पार्क में सावन झुल्ला लगाया। क्लब की मीडिया प्रभारी रोटेरियन बिन्दु आचार्य ने बताया कि झूले का औपचारिक रूप से उदघाटन सहायक प्रान्तपाल रोटे. मनोज गुप्ता व क्लब अध्यक्ष रोटे. सीमा गट्टानी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आध्या सदस्य रोटे. ललिता बजाज, रोटे. माया चंडक, रोटे. रितु गुप्ता, रोटरी मिडटाउन अध्यक्ष रोटे. गुलाब सोनी, रोटे. ऋ षि आचार्य, रोटरी मरुधरा अध्यक्ष रोटे. रुपिन कल्याणी उपस्तिथ थे।