बीकानेर। सेमूनो इंस्टीट्यूशन में सीबीएसई की कक्षा दसवीं की छात्रा जुबी रांका ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने संस्थान और परिजनों का नाम रोशन किया है। इंस्टीट्यूशन संस्थापक डॉ. नीलम जैन ने बताया कि जुबी ने इंस्टीट्यूट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इंस्टीट्यूट का परिणाम अव्वल रहा है, जिसमें बेटियों ने श्रेष्ठ अंक हासिल किए हैं। जूबी के अलावा रवि सुथार 88.9, गौरी जैन ने 87, अद्विता ने 84.2, शगुन माथुर ने 83, निशांत ने 79 तथा भूमिका ने 72 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।