(सीताराम कच्छावा)बीकानेर । बीकानेर के राजरतन पैलेस में समता आंदोलन समिति की ओर से ’’संकल्प दिवस’’ मनाया गया जिसमें समता आंदालेन के सैंकड़ो कार्यकताओं ने खड़े होकर ’’पदोन्नति में आरक्षण की अन्यायपूर्ण व अत्याचारपूर्ण व्यवस्था को कतई स्वीकार नहीं करने तथा इस हेतु सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करनेे का संकल्प लिया। यह संकल्प समता आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पाराशर नारायण शर्मा द्वारा दिलवाया गया।
संभागीय सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि सेमीनार का शुभारंभ सेमीनार के मुख्य वक्ता पाराशर नारायण शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रिगेडयर जगमाल सिंह, प्रोफेसर शुक्ला बाला पुरोहित, ओ.पी. शर्मा, वाई.के. शर्मा, किशनदान चारण, मोहनलाल जाजड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
सेमीनार में ’’पदोन्नति में आरक्षण स्वीकार नहीं’’ विषय पर बोलते हुए पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण दिनांक 17 से ही पूरे देश में बंद है। हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट बार-बार निर्णय दे रहे है। राज्य व केन्द्र सरकार निर्णय की पालना नहीं कर रही है तो अवमानना नोटिस भी जारी किऐ गये है। श्री शर्मा ने बताया कि पदोन्नति में आरक्षण दलितो व पिछड़ो के लिए भी हानिकारक है तथा इसके कारण पूरा देश जातिगत संघर्ष की ओर बढ़ रहा है। उन्होने उपस्थित लोगो से कहा कि आप लोग जागरूक रहे, हर सर्विस केडर में याचिकाऐं लगवाऐ और यह निश्चित मानकर चले कि 01.04.1997 के बाद एस.सी./एस.टी. के जो भी कर्मचारी अधिकारी आरक्षण का लाभ लेकर पदोन्नत हुए है उन्हे पदावनत होना ही पडे़गा।
श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जो एस.सी./एस.टी. को जो आरक्षण दिया जा रहा है, उसको समाप्त कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लम्बित याचिकाओं के साथ समता आंदोलन की याचिका की भी सुनवाई के लिए संविधान पीठ का गठन किया जा चुका है तथा ईश्वर ने चाहा तो दीपावली से पहले इस आरक्षण को समाप्त करने का निर्णय आ सकता है।
कार्यक्रम में समता आंदोलन के संभागीय अध्यक्ष वाई.के.शर्मा, जिलाध्यक्ष मोहनलाल जाजड़ा, जिला सचिव ओमप्रकाश बोहरा ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों का स्वागत सुन्दरलाल पारिक, श्रीरतन तम्बोली, डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, इंजी. अरूण वैद्य, आनन्द पनियां, योगेश जोशी, आसूराम गोदारा, किशन स्वामी ने किया। कार्यक्रम का संचालन सीताराम कच्छावा ने किया।