बाड़मेर। जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय एवं होप फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में बस्ती के वरिष्ठ नागरिक हेमाराम सिसोदिया, कालूराम सिसोदिया, शंकराराम सिसोदिया एवं अभियान ग्रामोदय प्रेरक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में संस्कार पाठशाला एवं खेल संकुल का शुभारम्भ हुआ ।

इस कड़ी में सांसियों के तला में चल रहे अभियान ग्रामोदय, 2018 के तहत् बुधवार को स्थानीय बच्चों में नैतिक गुणों एवं संस्कारों के नवनिर्माण तथा स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने को लेकर स्थायी संस्कार पाठशाला व बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल संकुल आगाज हुआ । जहां बच्चों को अभियान ग्रामोदय के तहत् होप फाउण्डेशन, बाड़मेर की ओर से बच्चों को खेल सामाग्री प्रदान की गई । कार्यक्रम में अभियान ग्रामोदय प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि संस्कार व खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है । जिससे हमारे जीवन में सद्गुणों के विकास के साथ-साथ शारीरिक क्षमता में वृद्धि तथा बेहतर स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है । ऐसे में हमें प्रतिदिन शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों व खेल को पर्याप्त स्थान देना चाहिए ।
कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिक हेमाराम सिसोदिया, कालूराम सिसोदिया ने भी बच्चों को नियमित संस्कार पाठशाला आने के लिए प्रेरित किया और उन्हें संस्कारित बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम में होप फाउण्डेशन के विपुल बोथरा ने बच्चों व युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं आगे बढऩे की चाह रखें तथा स्वयं के आचरण व व्यवहार में अपेक्षित परिवर्तन लाएं। इस दौरान सुनिल रामधारी, रहीम खिलजी, लालसिंह, चंदा सिसोदिया, नंदा सिसोदिया, मदन, राखी सिसोदिया, करीम, मनोजकुमार, ओमप्रकाश, अभय, सम्पत, मुन्ना, दीपाराम, सुनिल, विक्रम, महेन्द्र सहित बड़ी संख्या में बच्चें व युवा साथी उपस्थित रहे ।(PB)