बीकानेर। बीकानेर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और समाजसेवी संतोष बांठिया को ऑल इंडिया जैन मायनोरिटी फेडरेशन का प्रांतीय संयोजक नियुक्त किया गया है। फैडरेशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अनुसार यह नियुक्ति फैडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष विमल रांका द्वारा कार्यकारी वर्ष 2018-20 तक के लिये की गई है।


इस पद पर रहते हुए बांठिया को संभाग के सभी जिलों मे फैडरेशन की शाखाऐं खोलना के साथ साथ सभी संप्रदायों को जोड़ कर मायनोरिटी कानून के अंतर्गत केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले आर्थिक व सामाजिक लाभ की जानकारी समाज के हर तबके तक पहुंचाने के साथ साथ युवाओं और महिलाओं के उत्थान हेतु मोटीवेशन तथा सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित करना रहेगा। जैन समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को चयनित कर उन्हे रोजगार हेतु मायनोरीटी के अंतर्गत सरकार द्वारा मिलने वाले माइक्रो लघु ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार के अवसर सृजन, सामाजिक एकता समरसता बढ़ाने के कार्य भी प्रमुख रूप रहेगें।

बांठिया की नियुक्ति पर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी लूणकरण छाजेड़, बसंत नौलखा, प्रदीप सांड, नारायणचन्द गुलगुलिया, बसंत नौलखा, डालचन्द भूरा, विनोद बाफना, मनोहर लाल नाहटा, अमरचन्द सोनी, भैंरूदान सेठिया, दीपक आंचलिया, जीवराज सामसुखा, पारसमल छाजेड़, विजेन्द्र छाजेड़, पीयूष लूणिया, भरत गोलछा, तेयुप मंत्री पवन छाजेड़, तेरापंथ किशार मंडल से कौशल मालू, मनीष ने प्रसन्नता जताई। बांठिया के रोटेरियन मित्र आनन्द आचार्य, शकील अहमद, राजेश बावेजा, पुनीत हर्ष, मनोज गुप्ता, सन्दीप खरे, लक्ष्मीनारायण सुथार, अर्पिग अग्रवाल, अमित नवाल, मनोज सोलंकि ने भी प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी।
रानी बाजार उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रेम रतन जोशी व महावीर इन्टरनेशल के एस सी मेहता, पूरणचन्द राखेचा, सुरेन्द्र जैन, राजेन्द्र जोशी, सुरेन्द्र गोयल, जसपाल गोयल, नारायण सुथार ने भी प्रंशसा जताई।

gyan vidhi PG college