बीकानेर। जवानों में साहसिक भावनाओं को जागृत करने के लिए सर्वदा अग्रणी ब्रिगेड पंजाब व राजस्थान के इलाकों में रेगिस्तान साईकिल अभियान में हिस्सा ले रहा है। इस अभियान का शुभारम्भ ब्रिगेडियर विनय गुप्ता, कमाण्डर सर्वदा अग्रणी ब्रिगेड द्वारा मंगलवार को भटिण्डा से किया गया।
यह अभियान दल भटिण्डा से अर्जुनसर तथा वापसी में 11 दिनों के दौरान 726 किलोमीटर की दूरी तय करेगा तथा सांस्कृतिक वैभव से सम्पन्न अबोहर, श्रीगंगानगर तथा पीलीबंगा जैसे शहरों से होते हुए गुजरेगा। इस दल में एक अधिकारी, एक जेसीओ और 08 अन्य पद शामिल किए गए हैं, जिसका नेतृत्व सर्वदा अग्रणी ब्रिगेड के कैप्टन अमर नाथ पॉल कर रहे हैं।
दल के रवाना होने से पहले ब्रिगेडियर विनय गुप्ता ने टीम कैप्टन को अभियान ध्वज संौंपा। ब्रिगेडियर विनय गुप्ता ने अभियान दल के सदस्यों से उच्च कोटि के अनुशासन और आपसी भाईचारा बनाए रखने की हिदायत दी।
इस साईकिल अभियान के सदस्यों को शुष्क रेगिस्तानी इलाकों से वाकिफ होना, स्थानीय लोगों से मुखातिब होना तथा वहाँ के होनहार युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।