

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक ग्राहकों को अब SMS अलर्ट और मिनिमम बैलेंस न रखने पर चार्ज नहीं देना होगा. SBI के सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए ये काफी अच्छी खबर है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशी की खबर है. बैंक ने अपने सेविंग्स अकाउंट खाताधारकों को खास तोहफा दिया है. SBI ने अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को कई तरह के चार्ज से मुक्ति दी है. SBI ने खाताधारकों को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक ग्राहकों को अब SMS अलर्ट और मिनिमम बैलेंस न रखने पर चार्ज नहीं देना होगा। बैंक ने ग्राहक के अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैकिंग सर्विस मैसेज के लिए लगने वाले चार्ज को समाप्त करने का फैसला किया है।


