बीकोनर। श्रीकुम्हार महासभा के तत्वावधान में कल 28 अक्टूबर को कुम्हार समाज का राजनैतिक जागृति एंव स्वाभिमान सम्मलेन कल दोपहर 2 बजे माखन भोग, पुगल फांटा, बीकानेर में रखा गया है। इस सम्मेलन में नोखा, श्रीडूंगरगढ, कोलायत, खाजूवाला, लूणकरणसर तहसीलों से समाज के सभी पंच, सरपंच, पार्षद, प.स.सदस्य, अलग.अलग राजनैतिक दलों के समाज के पदाधिकारी, सभी सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारी और सभी गणमान्य बुद्धिजीवी शामिल होगे। सम्मेलन ओ.बी.सी. आरक्षण, विधानसभा चुनाव में मुख्य राष्ट्रीय दलों द्वारा समाज को भागीदारी मिले, आगामी प्रधान प्रमुख चुनाव में समाज को भागीदारी मिले आदि मुद्दों को लेकर आपस में विचार विमर्श होगा।


इस सम्मेलन के सम्बन्ध में श्रीकुम्हार महासभा बीकानेर की एक बैठक आयोजित हुई जिसमे सम्मेलन की विभिन्न व्यवस्था के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सम्मेलन स्थल पर मंच, लाईट, माईक, टेन्ट, पानी आदि व्यवस्थाओं की अलग.अलग जिम्मेदारी तय की गयी है साथ ही मीटिंग के माध्यम से समाज के सभी बन्धुओं को सम्मेलन में पहुँचने का आह्वान किया। इस बैठक में रामलाल; पप्पू, लखेसर, किशनलाल गेधर, सोहनलाल मंगलाव, लक्ष्मण गुरिया, बद्री जाजपुरा, गणपत खुडिय़ा, किशन लखेसर उपस्थित थे।(PB)