बीकानेर । कैंसर रोगियों को बेहतर जीवन जीने को लेकर प्रेरित करने को लेकर गुरुवार को संजीवनी संस्था की ओर से आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च अस्पताल सभागार में सेमिनार एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान संजीवनी की फाउण्डर रुबी अहलूवालिया ने कहा कि कैंसर रोग से लडऩे, ठीक होने की ललक अपने मन मस्तिष्क में रखे। जैसे यह रोग शरीर के अंदर से होता है उसी प्रकार इसके ठीक होने खुशहाल जीवन जीने की प्रेरणा भी व्यक्ति के शरीर के अंदर से उठनी चाहिए। अहलूवालिया ने बताया कि वे एक कैंसर पीडि़त है,उन्हें जब इस रोग की जानकारी मिली तो उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 2012 में इस संस्था का गठन कर रोगियों में जीने की आशा पैदा करने के उद्देश्य से लोगों के प्रेरित करने का संकल्प लिया और आज वे देशभर में 8 जगहों पर सरकारी अस्पतालों में कैंसर रोगियों के लिये काउसलिंग का कार्य करती है। उन्होंने कैंसर रोगियों को लेकर संस्था की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर में संस्था कैंसर रोगियों के लिए कैंसर केयर टेकर कार्यक्रम को शुरु करने जा रहा है। वहीं चार माह के सर्टिफिकेट कोर्स भी यहां प्रारंभ करने की योजना पर विचार कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका ने संस्था इस प्रकार का कार्य कर रही है जो साधूवाद की पात्र है। रांका ने संस्था को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। रेलवे के बीकानेर मण्डल के डीआरएम अनिल कुमार ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी होने के बाद भी रूबी अहलूवालिया का कैंसर रोगियों के प्रति ऐसा सेवा कार्य हम सभी के लिये अनुकरणीय है। अस्पताल के निदेशक डॉ.एम आर बरडिया, डॉ. गजेन्द्र वर्मा, दिलीप जोशी, बंशीलाल प्रजापत, समाजसेवी डॉ नरेश गोयल, अनिल अहलूवालिया,डॉ अंजु ठक राल व डॉ नीति शर्मा ने भी विचार रखे। गायक कलाकार राहुल जोशी व अलंकार ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान संस्था से जुड़े स्थानीय प्रतिनिधि अभिषेक जोशी व डॉ. वत्सना सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग, कैंसर रोगी व उनके परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जय नारायण बिस्सा ने किया।