ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर । सैमुनो इंस्टीट्यूशन एक बार फिर से 28 जनवरीको सैमुनो इंस्टीट्यूशन में 3:00- 4:15 बजे प्रतिभा हंट परीक्षा “हीरे की खोज ” का आयोजन कर रहा है। यह परीक्षा चौथी से दसवीं के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है । परीक्षा अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और मानसिक क्षमता विषयों पर आधारित होगी।
[huge_it_slider id=”11″]
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को कार्यालय में पंजीकरण फॉर्म भरना है, जिसमे एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर और 100 रुपये जमा कराने है । पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 21 जनवरी 8:00 बजे तक है।