जोधपुर । शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में मंगलवार को सेक्टर 12 स्थित एक फोटो स्टूडियो के सामने मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात लोगों ने गोवंश के अवशेष फेंक दिए। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
शिवसेना को इस दर्दनाक घटना की सुचना मिलते ही शिवसेना जिलाप्रमुख नेमाराम पटेल,शहर प्रमुख विजय व्यास,उपजिला प्रमुख सुनील भादु, जिला मीडिया प्रभारी महिपाल राव,कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापत,सरदारपुरा उपप्रमुख जितेंद्र सैनी,शहर उपप्रमुख नितेश गुजराती और काफी शिवसैनिक ने मौके पर पहुँचकर पुलिस को इतला दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवशेष बरामद कर लिए। साथ ही तनावपूर्ण स्थिति को भी संभाल लिया। फिलहाल अवशेष को चौपासनी पुलिस थाने ले जाया गया है, जहां से इन्हें पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा जाएगा।
चौहाबो एसएचओ जब्बर सिंह ने बताया कि शाम को मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवक आए और क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित फोटो स्टूडियो के सामने एक बछड़े का कटा सिर और टांगें फेंक गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोवंश अवशेष बरामद किए। गोवंश अवशेष फेंके जाने की सूचना पर शिवसैनिक भी मौका ए वारदात पर पहुंचे और रोष जताने लगे।
इससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। शिवसैनिकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर तक ट्रैफिक भी जाम किया, लेकिन सब इंस्पेक्टर बिहारीलाल की समझाइश के बाद शिवसैनिक शांत हुए। अब तक मिली जानकारी के अनुसार गोवंश अवशेष थाने ले जाए गए हैं। पुलिस ने कहा कि पोस्टर्माटम की कार्रवाई के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
गोवंश कितने पुराने हैं और मौत का कारण क्या है, इस बात की जानकारी पोस्टर्माटम के बाद होगी। पुलिस ये जानने का भी प्रयास कर रही है कि वो कौन लोग थे, जिन्होंने अवशेष फेंके थे। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कहीं माहौल खराब करने की नीयत से तो ये कृत्य नहीं किया गया।