बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रमों की शृंखला में राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण विकास समिति की ओर से रविवार को कच्ची बस्तियों में जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण की गयी।
समिति के जिलाध्यक्ष शंकर सेवग ने बच्चों को पुस्तकें, पेन, लंचबॉक्स भेंट किए तथा बच्चों को स्कूल में अच्छा पढऩे-लिखने की जानकारी देते हुए कहा कि अगर आप में प्राथमिक शिक्षा का ज्ञान नहीं होगा तो बेहतर भविष्य नहीं बन सकता साथ ही साथ आपका शोषण ही होगा। उन्होंने बच्चों से यह भी कहा कि पढ़-लिखकर अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होने के साथ-साथ माता-पिता, शहर का नाम रोशन करें।