

– सरकारी महाविद्यालय मे सीट बढ़ाने की मांग को लेकर तीन दिन से बैठे है छात्र नेता धरने पर*
– सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र संगठन ने दिया प्राचार्य को ज्ञापन
ओम एक्सप्रेस -लक्ष्मणगढ़
लक्ष्मणगढ़ की राजकीय महाविद्यालय की सीटों को बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रसंगठन SFI लगातार तीन दिन से सरकारी महाविद्यालय के सामने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। गुरुवार को छात्र संगठन SFI की ओर से महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन देकर मांग की कि महाविद्यालय में सीट ओर बढ़ाई जाये। इस दौरान छात्राओं ने कहा की दूर दूर तक के छात्र-छात्राएं पढ़ने आते है।लेकिन सीटें कम होने सें सैकडों विद्यार्थी पढ़ाई करने सें वंचित हो जाते है।छात्रों ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी होने पर ही धरना समाप्त किया जाएगा।
