बीकानेर। बिनानी कन्या महाविद्यालय में खेल व सांस्कृतिक सप्ताह जुनून 2018 के दूसरे दिन क्रिकेट एवं तीन टांग की प्रतियोगिताए आयोजित की गई। महाविद्यालय खेल प्रभारी प्रवक्ता मुकेश बोहरा ने बताया कि क्रिकेट के लीग मुकाबलों में पहला मुकाबला स्पोकी गल्र्स तथा यूनीक इलेवन की टीम के बीच में हुआ। स्पोकी गल्र्स ने टॉस जीतकर यूनीक इलेवन टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। यूनीक इलेवन ने निर्धारित 8 ओवर में 37 रन बनाए जबाब में सीमा की शानदार पारी की मदद से स्पोकी गल्र्स ने 6 ओवर में 38 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की गई। क्रिकेट का दूसरा लीग मुकाबला रॉयल गल्र्स व बीजीसी के बीच खेला गया।
रॉयल गल्र्स की टीम की कप्तान सरस्वती ने टॉस जीतकर अपनी प्रतिद्वन्दी टीम बीजीसी की कप्तान प्रियंका चौधरी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गरिमा पालीवाल की 44 रनों की शानदार पारी की मदद से बीजीसी ने 75 रनों का शानदार स्कोर बना लिया। जबाब में रॉयल गल्र्स मात्र 27 रन ही आठ ओवर्स में बना सकी और 46 रनों में मैच हार गयी। स्कोरर की भूमिका प्रवक्ता पंकज पणिया एवं प्रवक्ता ललित पुरोहित ने निभाई। खेल प्रभारी मुकेश बोहरा ने आगे बताया कि तीन टांग प्रतियोगिता के कुल 6 लीग राउण्ड हुई जिसमें प्रत्येक राउण्ड में 10 टीमेंा ने भाग लिया। प्रत्येक राउण्ड में प्रथम व द्वितीय विजेता को सेमीफाइनल के लिए चयनित किया गया है।
पहले राउण्ड में प्रथम ज्योति व रीनू तथा द्वितीय श्यामा व सुधा रही, दूसरे राउण्ड में प्रथम योगिता व राजेष्वरी तथा द्वितीय मेघना व पूजा रही, तीसरे में प्रथम पिंकी व बबीता तािा द्वितीय मानसी व मोनिका जोषी, चौथे राउण्ड में प्रथम स्थान कविता व एकता का तथा द्वितीय स्थान नंदनी व शीतल का रहा वही पांचवे व छठे राण्उड में क्रमश: प्रथम स्थान दिव्याव जस्सी, चांदनी व नंदिनी तथा द्वितीय स्थान हीना व उमा एवं महिमा व ज्योति ने प्राप्त किया। खेलों का आंखोदेखा हाल अंग्रेजी प्रवक्ता गजानन्द व्यास बता रहे थे।(PB)