बीकानेर। भीखमचंद फाउण्डेशन, मारवाड़ी गु्रप, मूलसा-फूलसा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की राज्यस्तरीय शाकद्वीपीय मारवाड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 14 से 17 जून तक स्थानीय रेल्वे मैदान में आयोजित होगी। फाउण्डेशन के सचिव शंकर सेवग ने बताया कि शुक्रवार को प्रतियोगिता का लोगो व टाई अतिथियों द्वारा जारी की गई। इस प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की आठ टीमें व बाहर से आने वाली टीमों में जोधपुर, नागौर, पोकरण, लाडनूं, रूण (कुचेरा) जिले की टीमें भाग ले रही है।
इस अवसर पर फाउण्डेशन व आयोजन कमेटी का गठन हुआ। जिसमें कन्हैया लाल सेवग को चेयरमैन, शिवरतन सेवग को अध्यक्ष, आयोजक राजेश शर्मा, आयोजन सचिव शंकर सेवग, मैदान प्रभारी प्रणय भोजक, विकास शर्मा, यातायात प्रभारी रामकुमार, हरि शर्मा, आवास व भोजन समिति में ऋषिकुमार, विनोद शर्मा, पूनमचंद को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। शंकर सेवग ने बताया कि बाहर से आने वाली टीमों के रहने व खाने की व्यवस्था मूलसा-फूलसा कोटड़ी में रखी गई है। रविवार को प्रतियोगिता की ट्रॉफी व ईनामी राशि की घोषणा की जायेगी।