हिन्दू शोर्य संगम समारोह में राणा ने किया राजपूत समाज से एकजुट रहने का आह्वान - OmExpress

हिन्दू शोर्य संगम समारोह में राणा ने किया राजपूत समाज से एकजुट रहने का आह्वान

विभिन्न  राजपूत संगठनों ने किया शेरसिंह राणा का अभिनंदन, निकाली वाहन रैली
बीकानेर। विदेशी सरजमीं से पृथ्वीराज सिंह चौहान की अस्थियां लाने वाले शेर सिंह राणा के बीकानेर आगमन पर श्रीकरणी सेना समेत राजपूत और हिन्दूत्ववादी संगठनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर कलक्टरी के कर्मचारी मैदान में आयोजित हिन्दू शोर्य संगम समारोह में राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने समाज की एकता का आव्हान किया।

समारोह में मुख्य अतिथि कल्याण सिंह कालवी ने अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने के साथ युवाओं को समाज सेवा करने के लिए महापुरुषों की प्रेरणा लेकर दृढ़ संकलिप्त होने का आव्हान किया। इस मौके पर छात्रसंघ नेता विक्रम सिंह ने अपने प्रतिनिधियों के साथ राणा को तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया।

समारोह में अपने सम्मान और अभिनंदन से अभिभूत शेर सिंह राणा ने अपने संबोधन में देश और समाज की मजबूती के लिये समाज को नशा मुक्त होने के प्रयास करने पर जोर देते हुए एकजुट होने का आव्हान किया। अपने भाषण में राणा ने देश में आरक्षण के चलते राजपूत समाज के युवाओं को आ रही समस्या पर भी अपने विचार रखे। उन्होने कहा कि आरक्षण अब जातिवार नहीं आर्थिक दृष्टि को देखकर दिया जाना चाहिए।

समारोह को श्रीकरणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष करणपाल सिंह उर्फ केपसा,महिपाल सिंह मकराना,श्रीप्रताप सेना उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ललित राणा,शक्ति सिंह,जितेन्द्र सिंह राजवी समेत राजपूत समाज के जागरूक युवाओं ने अपने विचार रखे। समारोह में युवाओं की हौसंलाफजाई के लिये कैप्टन चिमनसिंह,शिशपाल सिंह,उदय सिंह,भंवरसिंह मकोड़ी,दलीप सिंह आडसर,मनोहर सिंह सियाणा समेत बड़ी तादाद में राजूपत समाज के गणमान्यजन मौजूद थे। समारेाह में जुटी भारी भीड़ को देखते मौके पर सीओं सदर राजेन्द्र सिंह राठोड़ की अगुवाई में तीन थानेां की पुलिस के अलावा आरएसी का जाब्ता तैनात रहा।

रैली में 500 से ज्यादा वाहन

शेर सिंह राणा के बीकानेर आगमन पर श्रीकरणी सेना समेत राजपूत समाज के संगठनों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया और पांच सौ से ज्यादा वाहनों की रैली निकाली।

विश्व हिन्दू परिषद की ओर से सर्किट हाउस के पास शेर सिंह राणा का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। रैली में शामिल युवाओं ने हिन्दू एकता और शेर सिंह राणा जिंदाबाद के नारों से समूचे माहौल का गूंजायमान कर दिया।

राजपूत समाज की अनदेखी सहित उठे कई मुद्दे

शोर्य संगम समारोह में राजपूत समाज के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ लोगों ने कई मुद्दों को उठाया। इसमें राजनीति पार्टियों द्वारा समाज की अनदेखी, आरक्षण व्यवस्था, समाज में एकता, आरक्षण को लेकर आंदोलन, समाज में नशे को लेकर समस्या व युवाओं के भविष्य को लेकर कई मुद्दों पर विचार रखे।

भाजयूमों नेता भगवान सिंह मेड़तियां,उम्मेद सिंह भाटी,राजीव सिंह,शक्तिसिंह समेत बड़ी तादाद में राजपूत समाज के युवाओं ने समारोह को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाई।