बीकानेर। संवित् शूटिंग संस्थान, शिवबाड़ी बीकानेर के निशानेबाजों ने जयपुर में आयोजित 12वीं महाराजा डा. करणीसिंह स्मृति निशानेबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण व 3 रजत पदक प्राप्त किये। संस्थान के कोच विरेन्द्र में बताया कि 12-16 जुलाई को जगतपुरा, जयपुर में हुई इस निशानेबाजी प्रतियोगिता में संवित् शूटिंग संस्थान के निशानेबाजों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर शानदार उपलब्धि प्राप्त की है।
मिश्रित टीम स्पर्धा में डा. श्रद्धा व हेमेन्द्र सिंह ने रजत पदक, महिला टीम वर्ग में डा. श्रद्धा, दीक्षिता, नीलम में स्वर्ण पदक, 10 मीटर एनआर जूनियर पुरूष टीम वर्ग में विशाल व हरि सिंह ने रजत पदक, यूथ बॉयज टीम में सुमेर गोदारा, रोहित खटोड़ व यशवन्त ने स्वर्ण पदक तथा सब जुनियर बॉयज टीम स्पर्धा में सुमेर गोदारा, रोहित खटोड़ व पंकज जाट ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये। संस्थान के निशानेबाजों की इस उपलब्धि पर स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज, डॉ. अशोक गुप्ता, आर.सी. शर्मा, राजकुमार कौशिक, रमेश जोशी, राजीव मित्तल, शैलेश आदि सहित संवित् साधकों ने हर्ष व्यक्त किया तथा बधाई दी।