मथुरा – थाना हाईवे के अन्तर्गत गांव पाली खेड़ा में सी आर पी एफ के रिटायर्ड ए एस पी शोर्य चक्र विजेता श्री निर्मल सिंह परिहार दिनांक 19/11/18 को एक सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। जहां समारोह में वहां के ही कुछ आधा दर्जन लोगो ने रिटायर्ड ए एस पी श्री निर्मल परिहार जी पर लाठी डंडे व हथियारों से हमला बोल दिया।
उस वक़्त वो किसी से फोन पर वार्ता कर रहे थे ।अचानक हुए हमले से अनभिज्ञ श्री परिहार की जमीन पर गिर पड़े । कुछ कर पाते अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए व रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की सूचना तुरंत थाना हाईवे पुलिस को दी गई पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली व पीडि़त श्री परिहार जी ने चार लोग नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी प्रभारी निरीक्षक श्री अनूप सरोज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रिटायर्ड ए एस पी घायल हुए है व आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया लेकिन अभी तक अपराधी खुले में घूम रहे है किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।(PB)