जैसलमेर। सकल जैन श्रीसंघ जैसलमेर व जैन ट्रस्ट जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में महावीर भवन में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान महावीर स्वामी की मॉ को जो 14 सपने आये थे उनको सजाया गया और पालने में भगवान महावीर स्वामी की मॉ उन्हें गोद में लिए थी। प.पू. श्री धर्मयश मुनि की निश्रा में यह उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भवान के मुनिम श्री राजमल राखेचा बने।

जन्म वाचन के पश्चात सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। पालने का लाभ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष शेरसिंह राखेचा ने लिया जिसके बाद समाज के सभी महला पुरुसा गाजे बाजे के साथ पालना जी व 14 स्वप्न उनके घर पर लेकर गए जहां रात्रि में उनकी तरफ से भक्ति कार्यक्रम रखा गया जिसमें गोपाल ने मधुर भजनों की सरिता बहाई। विनीता राखेवा व नवयुवक मंडल ने भी भजनों की प्रस्तुती दी। इस अवसर पर क्षैत्रीय सभा अध्यक्ष राजमल राखेचा, सहमंत्री नेमीचंद जैन, ट्रस्टी अर्जुनसिंह भंसाली, मनोजकुमार राखेचा, मुख्य व्यवस्थापक डी.सी. तिवारी, उम्मेदमल राखेचा, सुमेरमल राखेचा, महेन्द्र राखेचा, गौरव, नवीन, हर्षित एवं महिला मंडल व समाज के मौजीज लोग उपस्थित थे।(PB)