बीकानेर।(ओम दैया) जिले के नोखा तहसील के मुलवास-सिलवा गाँव में स्थित पदम् पैलेस में श्रीराम कथा शुभारंभ विधिविधान पूजा अर्चना के साथ हुवा। शनिवार को सुबह शरू हुई 9 दिवसीय कथा के पहले दिन पदम् पेलेस धूने वाले श्रीगणेश मन्दिर से कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुची । कलशयात्रा में 101 कलश लिए राजस्थानी वेशभूषा महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया। आयोजित कथा में प्रख्यात कथा प्रवक्ता रमेश भाई ओझा का कुलरिया परिवार ने भाव भिन्ना स्वागत किया गया।

देश के जाने माने कथा वक्ता मुरलीधर महाराज ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा श्रीरामचरित्रमानस केवल भगवान श्रीराम की कथा नही है। इसलिए प्रत्येक गृहस्थ जीवन यापन करने वालो को पाठ कर इसमें बताए गए जीवन सूत्रों को अंगीकार आने वाली हर कठिनाई से बचकर जीवन दशा और दिशा बदलनी चाहिए। उन्होंने कहा तुलसीदास जी कहते इस कथा का नाम श्रीरामचरितमानस जिसे सुनकर व्यक्ति को विश्राम मिलेगा।यह कथा तीन प्रकार के दोषों, दु:खो, दरिद्रता,से मुक्ति दिलाती हैं। कलियुग की कुचलों तथा सर्व पापों का नाश करने वाली है। कथा में बीकानेर जिले के अलावा दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया।कानाराम शंकर धर्माराम कुलरिया ने बताया रविवार को कथा में भगवताचार्य क्षमाराम जी महाराज कथा में पधारेंगे।(PB)