अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि अपना घर आश्रम में आज चाँद देवी पुखराज बैद जनमंगल ट्रस्ट की और से 20केवी का साइलेंट जनरेटर भेंट किया।

वही इसी के साथ सुशिल बैद व उनके परिवार के बाकी सदस्यों की भी उपस्थिति रही सुशिल बैद ने अपने शब्दों में कहा की आगामी गर्मी को देखते हुए जहा गर्मी में ज्यादातर लाईट की कटोतिया देखने को मिलती है और उसी तेज गर्मी का सामना अपना घर आश्रम में आवास कर रहे प्रभु आवासियों को करना पड़ता है। इस लिये आगामी गर्मी से निजात पाने व व्यवस्था उचित बनी रहने के लिए अपना घर आश्रम में 20केवी का साइलेंट जनरेटर भेंट किया।
इस खास मौके पर आश्रम के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया, दिलीप रंगा, नरेश मितल, रमेश राठी, राजु शर्मा, झंवर लाल सुथार, मोनू गहलोत सेवादार आदि मौजूद रहें।

cambridge1

You missed